ISRO जासूसी मामले में CBI ने गुजरात के पूर्व DGP की अग्रिम जमानत को दी SC में चुनौती

ISRO जासूसी मामले में CBI ने गुजरात के पूर्व DGP की अग्रिम जमानत को दी SC में चुनौती

इसरो जासूसी मामले में केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो यानी सीबीआई ने गुजरात के पूर्व डीजीपी आरबी श्रीकुमार की अग्रिम जमानत याचिका के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है. सीबीआई की ओर से यह याचिका केरल हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ लगाई गई है.

यह भी पढ़ें :   इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ में सक्रिय रूप से शामिल हो रहा है

सीबीआई ने मामले में तीन अन्य आरोपियों की भी अग्रिम जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. अगस्त में केरल हाईकोर्ट ने गुजरात के पूर्व डीजीपी आरबी श्रीकुमार को बड़ी राहत देते हुए अग्रिम जमानत दे दी थी. आरबी श्रीकुमार 1994 के इसरो जासूसी मामले में 7वें आरोपी हैं.

केरल हाईकोर्ट की ओर से इनके अलावा पूर्व आईबी अधिकारी पीएस जयप्रकाश और केरल पुलिस के 2 पूर्व अधिकारियों एस विजयन और थंपी एस दुर्गा दत्त को भी अग्रिम जमानत दी गई थी. इससे पहले जुलाई में भी आरबी श्रीकुमार को इसरो जासूसी मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से अंतरिम राहत दी गई थी.