कलेक्टर ने कोविड-19 का दूसरा टीका लगवाया
सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर राजेन्द्र किषन ने गुरूवार को जिला मुख्यालय स्थित बजरिया षहरी पीएचसी में कोविड-19 के टीके की दूसरी डोज लगवाई। कलेक्टर राजेन्द्र किषन ने पहली डोज इसी अस्पताल में 4 फरवरी को लगवाई थी। जिले के 50 अस्पतालों में टीके लगाये जा रहे हैं।
कलेक्टर ने आमजन की तरह लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया। मेल नर्स सोहनलाल ने उन्हें टीका लगाया। टीका लगवाने के बाद उन्होंने सोहनलाल समेत पूरे स्टाफ का धन्यवाद दिया तथा उनका उत्साह बढाया। इसके बाद उन्होंने 30 मिनट आॅब्जर्वेषन रूम में बिताये। बाद में उन्होंने टीके लगवा चुके तथा बारी का इंतजार कर रहे लोगों से बातचीत की तथा उनसे अपील की कि ठीक 28 दिन बाद आप टीके की दूसरी डोज लगवाये, अपने परिजनों, सहकर्मियों और पडोसियों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करें। जब भी बारी आये, टीका जरूर लगवायें। देष में उपलब्ध सभी टीके पूर्ण सुरक्षित और उच्च गुणवत्तायुक्त हैं। कनाडा जैसा विकसित देष भी भारत से टीके आयात कर रहा है क्योंकि भारत निर्मित टीकों की विष्व में अलग ही साख है। जिले में साईड इफैक्ट का 1 भी मामला सामने नहीं आया है। कोविड-19 मुक्त देष के लिये टीका लगवाने के साथ ही 2 गज दूरी, भीड से बचने, मास्क लगाने, हाथों को बार-बार साबुन या सेनेटाइजर से धोने के प्रोटोकाॅल का लगातार पालन करें।