Rohit Sharma-Sachin Tendulkar:
Rohit Sharma-Sachin Tendulkar:

Cricket: रोहित शर्मा ने फिफ्टी लगाकर बनाए 2 स्पेशल रिकॉर्ड

Rohit Sharma-Sachin Tendulkar: रोहित शर्मा ने फिफ्टी लगाकर बनाए 2 स्पेशल रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. उन्होंने इस मैच में 58 रनों की पारी खेलते हुए एक खास मुकाम हासिल किया है.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. उन्होंने इस मैच में 58 रनों की पारी खेलते हुए एक खास मुकाम हासिल किया है. रोहित ने इस मैच में 47 गेंदों में 58 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. हिटमैन ने इस पारी के दौरान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इतना ही नहीं, उन्होंने तेंदुलकर के एक खास क्लब में खुद को शामिल कर लिया है.

यह भी पढ़ें :   मई 2022 के लिए औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के त्वरित अनुमान और उपयोग-आधारित सूचकांक (आधार 2011-12=100)

रोहित ने बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में 120वीं बार 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं. इस मामले में उन्होंने भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. यह फिलहाल सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने भी बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में 120 बार 50 या उससे अधिक रन की पारी खेली है.