Vande_Bharat_Express_around_gangapur_city
Vande_Bharat_Express_around_gangapur_city

Vande Bharat Expres: 15 अगस्त को कोटा को मिल सकती है एक और वंदे भारत, जयपुर-इंदौर के बीच दौड़ेगी

Vande Bharat Expres: 15 अगस्त को कोटा को मिल सकती है एक और वंदे भारत, जयपुर-इंदौर के बीच दौड़ेगी

Rail News: कोटा वासियों को एक और वंदे भारत ट्रेन मिल सकती है। यह ट्रेन जयपुर-इंदौर के बीच चलेगी। 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। इसके अलावा कई और वंदे भारत ट्रेनों को भी प्रधानमंत्री के हरी झंडी दिखाने की योजना है। इसमें अहमदाबाद से भी वंदे भारत ट्रेन शुरू होगी। इसके लिए वंदे भारत ट्रेन का रैक मंगलवार को ही कोटा से चित्तौड़गढ़ होते हुए अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ है। गौरतलब है कि इस रैक का परीक्षण पिछले सप्ताह कोटा मंडल में ही हुआ था। इसके अलावा जयपुर भी रैक पहुंचने की सूचना है। जयपुर से इंदौर के बीच सप्ताह में 6 दिन चलने वाली यह ट्रेन 625 किलोमीटर का सफर 8 घंटे में तय करेगी। इस ट्रेन के माधोपुर, कोटा और नागदा होते हुए चलाने की योजना है।
उल्लेखनीय है कि कोटा वासियों के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन 2 सितंबर को चलेगी। सप्ताह में 3 दिन चलने वाली यह ट्रेन उदयपुर-आगरा के बीच चलेगी। रेलवे द्वारा इसका टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।