Rajasthan floods: मन्त्री किरोड़ी लाल मीना रहे गंगापुर सिटी दौरे पर. ..
Rajasthan floods: मन्त्री किरोड़ी लाल मीना रहे गंगापुर सिटी दौरे पर. ..

Rajasthan floods: मन्त्री किरोड़ी लाल मीना रहे गंगापुर सिटी दौरे पर. ..

Rajasthan floods: कृषि एवं उद्यानिकी, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा एवं जन अभियोग निराकरण विभाग के मन्त्री किरोड़ी लाल मीना रहे गंगापुर सिटी दौरे पर

अतिवृष्टि को देखते हुए आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा कार्यों का लिया विस्तृत ब्यौरा प्रभावितों को हर सम्भव सहायता के दिए आदेश

गंगापुर सिटी,  13 अगस्त 2024 | कृषि एवं उद्यानिकी, ग्रामीण विकास,  आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा एवं जन अभियोग निराकरण विभाग के माननीय मन्त्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना मंगलवार को गंगापुर सिटी दौरे पर रहे| इस दौरान मा. मन्त्री ने अतिवृष्टि को देखते हुए आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा कार्यों का विभागवार विस्तृत ब्यौरा लिया| जीवद, मोरल, गंभीरी नदी, अमरगढ़, मोरा सागर, पांचना बाँध, भाई का नाला आदि के जलभराव एवं ओवरफ्लो के कारण जलप्रवाह क्षेत्रों की वस्तुस्थिति को भी जाना|
बैठक को संबधित करते हुए मा.  मन्त्री महोदय ने कहा जिले में आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा कार्यों में कहीं भी कोई कमी नहीं राखी जाए| जहाँ कहीं भी बजट सम्बंधित कोई भी रूकावट महसूस होती है तो शीघ्र प्रस्ताव भिजवाएं आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग फंड्स उपलब्ध कराएगा| पीड़ितों को नियमानुसार आवश्यक त्वरित सहायता प्रदान करवाएं| जलभराव क्षेत्रों में पानी की निकासी के लिए समुचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये| जलभराव क्षेत्रों से स्थानान्तरित किये गए परिवारों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए| साथ ही उन्होंने इन परिवारों के लिए भोजन, बिस्तर, बेडशीट, चारपाई, कक्ष, पेयजल, आवश्यक दवा, बच्चों के लिए पोषाहार एवं स्वच्छ शौचालय आदि मूलभूत सुविधायों से सम्बंधित व्यवस्था का विस्तृत ब्यौरा विभागीय अधिकारिओं से प्राप्त किया और मानवीय दृष्टिकोण के साथ सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को प्रदान किये| राहत शिविरों में खाद्य सामग्री की उपलब्धता से सम्बंधित समुचित व्यवस्था के सम्बन्ध में जिला रसद अधिकारी अंकित पचार से जानकारी प्राप्त की और खाद्य सामग्री की आपूर्ति में निरन्तर सुचारू रखने के निर्देश दिए| साथ ही मिड डे मील के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ति एवं परिवहन के सम्बन्ध में निविदा प्रक्रिया एवं अब तक की गई कार्यवाही का संयुक्त ब्यौरा सम्बंधित अधिकारियों प्राप्त किया और सक्षम स्तर से उचित वित्तीय स्वीकृतियाँ निर्धारित समय में सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये|
माननीय मन्त्री ने नगर परिषद आयुक्त दीपक चौहान से नगरीय क्षेत्रों विशेषकर सलोदा मोड़ स्थित नालों के एवं अन्य सभी स्थानों पर तीव्र जलप्रवाह क्षेत्रों के अवरोध की स्थिति में रूकावट को तत्काल दूर करवाने के निर्देश दिए| वहीं जलभराव क्षेत्रों से पानी की निकासी सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए| साथ ही शहरी क्षेत्रों में रेनबसेरों में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के आदेश दिए| इस दौरान उन्होंने नगर में साफ-सफाई की वस्तुस्थिति का भी आयुक्त से ब्यौरा लिया और नियमित रूप से सफाई संबन्धित समस्त कार्यों को सुव्यवस्थित ढंग से निष्पादित करवाने के निर्देश प्रदान किये| शहरी क्षेत्रों में जलभराव के कारण क्षतिग्रस्त सडकों के पुर्ननिर्माण के प्रस्ताव आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग को भिजवाने को कहा जिससे उचित फंड्स उपलब्ध कराया जा सके और वित्तीय स्वीकृत प्राप्त होते ही शीघ्र पुर्ननिर्माण कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए|
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बत्तीलाल मीना से मौसमी बीमारियों से बचाव एवं उपचार हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य टीम को पूर्ण रूप से सक्रिय रहकर आमजन को सभी आवश्यक चिकित्सा सेवाएँ मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिले के समस्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में बाढ़, अतिवृष्टि आदि किसी भी आपदा से निपटने के लिए आवश्यक दवाएं, उपकरण और जाँच किटों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये जिससे कहीं भी आवश्यकता पढ़ने पर सम्बंधित क्षेत्रों में इनकी समय पर आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके|
सीएमएचओ ने मन्त्री महोदय को अवगत कराया कि उक्त जीवनदायी दवाओं, उपकरणों और जाँच किटों का पर्याप्त स्टॉक विभाग के पास मौजूद है और जहाँ कहीं भी कोई कमी है उसकी व्यवस्था शीघ्र कर ली जाएगी| इसके अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राजकीय अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर नगरवासियों को नियमित रूप से उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधाओं, दवाईयों, जाँच, बच्चों के टीकाकरण, साफ़ सफाई आदि से संबन्धित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की|
तीव्र जलप्रवाह के कारण सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन आने वाली क्षतिग्रस्त हुई सडकों की वस्तुस्थिति की जानकारी मन्त्री महोदय ने अधिशासी अभियन्ता बदन सिंह गुर्जर से प्राप्त की और इन क्षतिग्रस्त सडकों के पुर्ननिर्माण के प्रस्ताव भी आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग को भिजवाने को कहा और वित्तीय स्वीकृत प्राप्त होते ही इन सडकों के पुर्ननिर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए|
जेविविएनएल के अधीक्षण अभियन्ता बाबूलाल मीना से जलप्रवाह के कारण जीएसएस में जलभराव, क्षतिग्रस्त हुए बिजली के ट्रांसफार्मर, खम्बे आदि की वस्तुस्थिति को जाना शीघ्र क्षतिग्रस्त उपकरणों की मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये| साथ ही आपदा की स्थिति में निर्धारित सुरक्षा मानकों एवं कन्टीजेंसी प्लान के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों की विद्युत् आपूर्ति पर्याप्त समय के लिए बंद करने को भी कहा|
इस दौरान मा. मन्त्री ने तिरंगा केनवस पर अपना सन्देश लिखा और हर घर तिरंगा अभियान अभियान को जिले में सफल बनाने के लिए आव्हान किया|
बैठक में जिला कलक्टर गौरव सैनी, पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर, अतिरिक्त जिला कलक्टर रवि वर्मा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी अनूप सिंह, जनप्रतिनिधि सुशील दीक्षित सहित अन्य जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे|