Railway: गुड़ला स्टेशन मास्टर के कमरे में भरा पानी
Railway: गुड़ला स्टेशन मास्टर के कमरे में भरा पानी

Railway: गुड़ला स्टेशन मास्टर के कमरे में भरा पानी

Railway: गुड़ला स्टेशन मास्टर के कमरे में भरा पानी

Rail News:  कोटा में लगातार हो रही बारिश का कोटा रेल मंडल पर भी नजर आ रहा है। हालांकि बारिश से फिलहाल रेल संचालन के बाधित होने की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन जगह-जगह पानी भरने से कामकाज जरुर प्रभावित हो रहा है।
रविवार सुबह हुई बारिश का पानी गुड़ला स्टेशन मास्टर के कमरे में घुस गया। यहां करीब आधा फीट तक पानी भर गया। इसके चलते स्टेशन मास्टर और अन्य कर्मचारियों को काम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। साथ ही पानी भरने से स्टेशन पर बिछी केबल की खराबी के चलते करंट लगने और सिग्नल फेलियर का भी खबरा रहा।
स्टेशन परिसर में पानी भरने से यात्रियों को भी परेशानी हुई। इसके अलावा कोटा स्टेशन के पार्किंग स्टैंड में भी कई फीट तक पानी भर गया। इसके चलते ऑटो और मिनी बस संचालक सहित यात्री भी भारी परेशान में नजर आए। यहां पर हर साल इसी तरह पानी भरता है। इसका मुख्य कारण पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने और नालियां जाम होनाव हैं। इसी तरह रेलवे अंडर ब्रिज और डीआरएम परिसर में भी पानी भर गया। अंडर ब्रिज में पानी भरने से राहगिरों को निकालने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। परेशानी से बचने से लिए बड़ी संख्या में राहगीर रंगपुर ओवर ब्रिज से निकले।
कॉलोनी में भरा पानी
इसके अलावा रेलवे की कई कॉलोनियों में बरसाती पानी भर गया। रेलवे आवास परिसर और ग्राउंड पानी से पूरी तरह लबालब हो गया। नाले और नालियां जाम होने से पानी निकलने में समय लग रहा है। इससे कर्मचारियों को परेशानी हो रही है।