Railway: छबड़ा में रेल पटरी पर बाइक का स्क्रेप रखने का आरोपी गिरफ्तार
Railway: छबड़ा में रेल पटरी पर बाइक का स्क्रेप रखने का आरोपी गिरफ्तार

Railway: छबड़ा में रेल पटरी पर बाइक का स्क्रेप रखने का आरोपी गिरफ्तार

Railway: छबड़ा में रेल पटरी पर बाइक का स्क्रेप रखने का आरोपी गिरफ्तार

Rail News:  बारां-रुठियाई रेलखंड स्थित छबड़ा गूगोर और भूलोन स्टेशनों के बीच रेल पटरी पर मोटरसाइकिल का स्क्रेप (चेसिस) रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। छबड़ा आरपीएफ ने इस युवक को रविवार को कोटा कोर्ट में पेश किया। यहां से इसे जेल भेज दिया गया।
आरपीएएफ ने बताया कि आरोपी का नाम गजराज (37) पुत्र पंजाब कंजर है। यह जिला बारां छबड़ा शंकर मोहल्ले का रहने वाला है। पूछताछ में गजराज ने बताया कि उसे यह स्क्रेप पास में ही लावारिस हालत में किचड़ में पड़ा मिला था। कबाड़ में बेचने की नियत से यह इसे किचड़ से निकालकर अपने घर ले जा रहा था। दूर से ट्रेन नजर आने पर यह इसे पटरी पर छोड़कर भाग गया। यह इसे वापस लेने पहुंचा, लेकिन तब तक मौके पर पुलिस पहुंच चुकी थी। इसके चलते वह खाली हाथ ही वापस लौट आया।
Railway: छबड़ा में रेल पटरी पर बाइक का स्क्रेप रखने का आरोपी गिरफ्तार
Railway: छबड़ा में रेल पटरी पर बाइक का स्क्रेप रखने का आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें :   Indian Railways : रेल अधिकारी की स्थानांतरण पार्टी में छलके जाम, डीआरएम ने गाया गाना
पहले भी दर्ज हैं मामले
आरपीएफ ने बताया कि मुखबिरों की सूचना के बाद गजराज को गिरफ्तार किया गया है। हिरासत में लेकर पूछताछ में गजराज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। गजराज के खिलाफ सिविल थानों में पहले भी मर्डर, लूट, चोरी तथा मारपीट आदि के कई मामले दर्ज हैं।
गजराज को पकडऩे वालों में आरपीएफ हैड कांस्टेबल बबली शर्मा, कांस्टेबल अरुण कौशिश, हरिओम तथा विकास का अहम भूमिका रही।
मचा था हडकंप
उल्लेखनीय है कि छबड़ा-भूलोन के बीच रेल पटरी पर यह स्क्रेप रखने का मामला 28 अगस्त की देर रात का है। स्क्रेप के मालगाड़ी से टकराने के बाद घटना का पता चला था। इसके बाद ट्रेन गिराने की आशंका के चलते रेलवे में हड़कंप मच गया था। तुरत-फुरत में मौके पर बड़ी संख्या में जीआरपी, आरपीएफ को सिविल पहुंची थी। बाद में छबड़ा आरपीएफ ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु की थी। 12 दिन तक लगातार प्रयास के बाद आखिरकार आरपीएफ को सफलता मिल गई।