Railway: बदले मार्ग से डीजल इंजन से दौड़ रही इंटरसिटी, हो रही घंटों लेट
Railway: बदले मार्ग से डीजल इंजन से दौड़ रही इंटरसिटी, हो रही घंटों लेट

Railway: बदले मार्ग से डीजल इंजन से दौड़ रही इंटरसिटी, हो रही घंटों लेट

Railway: बदले मार्ग से डीजल इंजन से दौड़ रही इंटरसिटी, हो रही घंटों लेट

Rail News:  मथुरा के पास पलवल स्टेशन पर चल रहे पटरियों की मरम्मत कार्य के चलते इंदौर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस (12415-16) बदले मार्ग गंगापुर, दौसा और रेवाड़ी होते हुए सीधे दिल्ली जा रही है। गंगापुर-दौसा रेल खंड का इलेक्ट्रीफिकेशन नहीं होने से इस ट्रेन को सीधे इंदौर और दिल्ली से ही डीजल इंजन से चलाया जा रहा है। इसके चलते यह ट्रेन घंटों देरी से चल रही है। रास्ता बदले जाने के कारण कई बार यह गाड़ी ‘नेशनल ट्रेन इंक्यारीÓ सिस्टम पर ही गायब नजर आ रही है। इसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देरी से चलने का पता नहीं चलने के कारण कई यात्रियों के रिफंड के पैसे भी डूब रहे हैं।
दिल्ली से शनिवार को रवाना हुई यह ट्रेन रविवार को करीब 7 घंटे देरी से इंदौर पहुंची। इसी तरह रविवार को इंदौर से आने वाली यह ट्रेन करीब डेढ़ घंटा देरी से रात 12.30 बजे कोटा पहुंचेगी।
इससे पहले शनिवार को नागदा के बाद ‘नेशनल ट्रेन इंक्यारीÓ सिस्टम से यह ट्रेन गायब थी। दिल्ली तक इस ट्रेन का कोई अपटेड नहीं था। इसके अलावा शुक्रवार को दिल्ली से रवाना हुई यह ट्रेन ‘नेशनल ट्रेन इंक्यारीÓ पर कहीं नजर नहीं आ रही थी।
‘नेशनल ट्रेन इंक्यारीÓ पर नजर नहीं आने से यात्रियों के ट्रेन के देरी से चलने का पता नहीं चल रहा। इसके चलते यात्री रिफंड के लिए आवेदन नहीं कर रहे। इससे यात्रियों का किराया राशि डूब रही है। उल्लेखनीय है कि तीन घंटे से अधिक समय से ट्रेन लेट होने पर रेलवे पुरा किराया लौटाती है।
आज और कल यह ट्रेनें रहेंगी रद्द
कोटा से सोमवार और मंगलवार को भी कई ट्रेनें रद्द रहेंगी और कई बदले मार्ग से चलेंगी।
कोचुवली-चंडीगढ़ (12217), मुंबई-अमृतसर स्वर्ण मंदिर मेल (12903), इंदौर-दिल्ली (12415), दिल्ली-इंदौर (12416) जळाा अमृतसर-मुंबई स्वर्ण मंदिर मेल (12904) बदले मार्ग से चलेगा।
इसके अलावा उदयपुर-निजामुद्दीन मेवाड़ (12964), मुंबई-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति (12907), कोटा-निजामुद्दीन जनशताब्दी (12059), सोगरिया-नई दिल्ली (20451), अहमदाबाद-निजामुद्दीन (12917), मुंबई-अमृतसर स्वर्ण मंदिर मेल (12903), निजामुद्दीन-उदयपुर मेवाड़ (12963), चंड़ीगढ़-मंडगांव (12450), दिल्ली-सोगरिया (20452), दिल्ली-इंदौर स्पेशल (09310), योगनगरी-कोचुवलली (22660), निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी (12060), श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा-कोटा (19804), निजामुद्दीन-मुंबई (12908), उदयपुर-निजामुद्दीन मेवाड़ (12963), दिल्ली-इंदौर (20958) तथा निजामुद्दीन-एकता नगर (20946) ट्रेनें रद्द रहेंगी।