Gangapur City: 15 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक मनाया जायेगा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-जिला कलक्टर
Gangapur City: 15 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक मनाया जायेगा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-जिला कलक्टर

Gangapur City: 15 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक मनाया जायेगा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-जिला कलक्टर

सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं से सम्बंधित समीक्षा बैठक सम्पन्न

15 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक मनाया जायेगा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-जिला कलक्टर

गंगापुर सिटी, 09 सितम्बर 2024 | जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा की पूर्व तैयारियों एवं सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई| बैठक में जिला कलक्टर ने बजट-घोषणा, सड़क, पेयजल व विद्युत आपूर्ति, मौसमी बीमारी, संपर्क पोर्टल, ई-फाइलिंग निस्तारण समय आदि की जिले में प्रगति की समीक्षा की| साथ ही आगामी दिनों में राज्य सरकार के निर्देशानुसार शुरू किये जाने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए|
जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एवं 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जायेगा| जिसके तहत् जिले में स्वच्छता अभियान से सम्बंधित विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी| जिनमें समस्त विभागों की भागीदारी अनिवार्य है| सभी को बढ़चढ़ कर भाग लेना है| स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मुख्यतः तीन चरण में आयोजित किया जायेगा| प्रथम चरण में स्वच्छता की भागीदारी, द्वितीय में सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम एवं तृतीय चरण में सफाई-मित्र सुरक्षा शिविर से सम्बंधित गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी| उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में स्वच्छता की भागीदारी कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों, समुदायों, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थायों को स्वच्छता से सम्बंधित प्रतिज्ञा, प्रतियोगिता, वॉकथॉन, वृक्षारोपण आदि गतिविधियों के माध्यम से जागरूक कर प्रदुषण रहित साफ़-स्वच्छ वातावरण निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है| इस दौरान स्वच्छ स्ट्रीट फूड प्रतिस्पर्धा, अपशिष्ट कचरे से कला, रीसाइकल उत्पादों की बिक्री, स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव आदि का आयोजन किया जा सकेगा| आयोजनों में अभियान के उद्देश्य को आगे बढाने हेतु स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक प्रसारित करने के लिए प्रभावशाली व्यक्तियों और ब्रांड एंबेसडरों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा सकेगी| वहीं द्वितीय चरण में संपूर्ण स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत जल निकायों, सड़कों, रेलवे स्टेशनों, कचरा डंप, नालों आदि जैसी सामुदायिक स्थानों को जागरूक नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता लक्षित इकाई मेगा स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा| तीसरे चरण में  सफाई-मित्र सुरक्षा शिविर के तहत् सफाई-मित्रों के प्रिवेंटिव हेल्थ-चेकअप, उपचार एवं उन्हें राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु एकल खिड़की स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर आयोजित किये जायेंगे|
समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने प्रभारी सचिव श्री महेन्द्र सिंह सोनी एवं सम्भागीय आयुक्त श्री सांवरमल वर्मा द्वारा विभिन्न समीक्षा बैठक के दौरान बजट घोषणा में घोषित परियोजनाओं, जिले में संचालित विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में प्रदान किये निर्देशों की अनुपालना की विस्तृत रिपोर्ट विभागवार प्राप्त की| साथ ही इस सम्बन्ध में विभिन्न विभागों द्वारा अब तक की गई कार्यवाही, निविदा प्रक्रिया, शुरू किये गए, प्रगतिरत एवं सम्पादित कार्यों की भी समीक्षा की|
इस दौरान जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बत्तीलाल मीना से डेंगू, चिकनगुनिया, स्वाईन फ्लू आदि मौसमी बीमारियों से सम्बंधित रोगियों का ब्यौरा प्राप्त किया और उनका कुशलक्षेम जाना| साथ ही उनको प्रदान किये जा रहे उपचार एवं चिकित्सा सुविधायों की जानकारी भी प्राप्त की| वहीं प्रिवेंटिव उपाय से सम्बंधित गतिविधियों को गति प्रदान कर एवं प्रभावी मॉनिटरिंग के माध्यम से मौसमी बीमारियों के संक्रमण की तुरंत प्रभाव से रोकथाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए| जिससे मौसमी बिमारियों का आमजन में और अधिक विस्तार नहीं हो सके| गुढ़ाचन्द्र जी के बीसीएमओ कार्यालय के अधीन कार्यरत चिकित्सा एवं स्वाथ्यकर्मियों को जल्द से जल्द वेतन दिलवाने के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया|
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुए नलकूपों, पाइप लाइनों, विद्युत पोलों, ट्रांसफार्मरों सहित सीसी पुलिया, सीसी सड़कों, विद्यालय एवं स्वाथ्य भवनों की इमारतों आदि की मरम्मत से सम्बंधित प्रस्ताव सक्षम स्तर को भिजवा दिए गये हैं| उचित स्वीकृती प्राप्त होते ही इन कार्यों को उचित निविदा प्रक्रिया के तहत समय से पूर्ण कराया जा सकेगा| इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा पीएम सूर्य घर योजना मे जिले की प्रगति की समीक्षा भी की गई।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने जिले में फसल खराबे की वस्तुस्थिति को कृषि विभाग के अधिकारिओं से जाना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत दिए जाने वाले मुआवजे की प्रक्रिया कि रिपोर्ट प्राप्त की|
इस दौरान नगर परिषद आयुक्त दीपक चौहान ने जिला कलक्टर को अवगत कराया कि सालोदा मार्ग पर जलभराव की समस्या से आमजन को राहत प्रदान करवा दी गई है और पानी की निकासी भी आवश्यकता अनुसार नियमित रूप से करवाई जा रही है| जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को एलएनटी कम्पनी के अधिकारियो से विचार विमर्श एवं उचित निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्रों में मुख्य मार्गों की सडकों के गड्डे भरवाने हेतु आवश्यक पेचवर्क शीघ्र करवाने के लिए निर्देशित किया|
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रवि वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजौरा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी बैठक कक्ष में वहीं समस्त उपखण्ड अधिकारी, अधिशासी अधिकारी एवं विकास अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे|
—00—