Railway: रेलवे पिट लाइन पर फिर पहुंचा मगरमच्छ, पांच दिन में दूसरी घटना
Railway: रेलवे पिट लाइन पर फिर पहुंचा मगरमच्छ, पांच दिन में दूसरी घटना

Railway: रेलवे पिट लाइन पर फिर पहुंचा मगरमच्छ, पांच दिन में दूसरी घटना

Railway: रेलवे पिट लाइन पर फिर पहुंचा मगरमच्छ, पांच दिन में दूसरी घटना

कोटा। रेलवे यार्ड स्थित गोल्डन जुबली पिट लाइन पर सोमवार तड़के एक मगरमच्छ फिर से पहुंच गया। बाद में इस मगरमच्छ को वन विभाग वाले पकड़ कर ले गए।
करीब पांच फीट लंगे इस मगरमच्छ नजर आने पर यहां ट्रेनों का रखरखाव कर रहे कर्मचारियों ने दहशत फेल गई। इसके बाद कर्मचारियों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। इस दौरान कर्मचारियों ने भी इस मगरमच्छ को पकडऩे की कौशिश की। लेकिन मगरमच्छ के हमलावार होने से कर्मचारी मगरमच्छ को पकडऩे में सफल नहीं हो सके। बाद में मौके पर पहुंचे वन विभाग वालों ने मशक्कत कर मगरमच्छ को काबू में कर लिया। बाद में इस मगरमच्छ को देवली अरब रोड स्थित नगर वन में बने क्रोकोडाइल व्यू प्वाइंट पर छोड़ दिया गया।
उल्लेखनीय है कि 5 सितंबर को भी इसी पिट लाइन पर लाइन पर चार फीट से अधिसक लंबा मगरमच्छ आ गया था। इस मगरमच्छ को कर्मचारियों ने पकड़ लिया था। बाद में इसे वन विभाग को सौंप दिया गया था। उल्लेखनीय है कि लगाार बारिश के चलते मगरमच्छ शहरी क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं। पिछले साल भी रेलवे यार्ड में मगरमच्छ पहुंच गया था।