Railway: हिसार-कोटा ट्रेन में पौने दो लाख की चोरी, सवाईमाधोपुर की घटना
Railway: हिसार-कोटा ट्रेन में पौने दो लाख की चोरी, सवाईमाधोपुर की घटना

Railway: हिसार-कोटा ट्रेन में पौने दो लाख की चोरी, सवाईमाधोपुर की घटना

Railway: हिसार-कोटा ट्रेन में पौने दो लाख की चोरी, सवाईमाधोपुर की घटना

Rail News:  हिसार-कोटा ट्रेन (19808) में सोमवार तड़के सवाईमाधोपुर के पास पौने दो लाख रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। यात्री ने मामले की रिपोर्ट शामगढ़ जीआरपी थाने में दर्ज करवाई है। यहां से जीरों नंबर की एफआईआर सवाईमाधोपुर जीआरपी भेजी गई है।
शामगढ़ निवासी यात्री विकास सोनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी पत्नी नेहा के साथ जयपुर से हिसार से चलने वाली ट्रेन से कोटा आ रहा था। उनका आरक्षण स्लीपर कोच एस-थ्री कोच में था। पत्नी के पास एक पर्स था। इस पर्स में 65 हजार का आई फोन सहित तीन मोबाइल, एक सोने की चैन, 32 हजार रुपए नगद, सोने की एक अंगुठी, पावर बैंक तथा चार्जर सहित करीब एक लाख 75 हजार रुपए मूल्य का सामान था।
सवाईमाधोपुर के पास चौथ का बरवाड़ा स्टेशन से पहले पर्स सुरक्षित था। चौथ का बरवाड़ा के बाद पत्नी को नींद आ गई। इसी दौरान कोई अज्ञात चोर पर्स चोरी कर ले गया। विकास ने बताया कि ट्रेन सवाईमाधोपुर पहुंचने पर उन्हें चोरी का पता चला।
पुलिस ने नहीं की मदद
विकास ने बताया कि इस चोरी की शिकायत उसने सवाईमाधोपुर प्लेटफार्म पर खड़े पुलिस वर्दी में खड़े जवानों से की। इस पर जवानों ने कहा कि ऐसा बहुतों के साथ होता है। किस किस पर ध्यान दें। तुम्हे खुद को अपने सामान का ध्यान रखना चाहिए। यहां पर ऐसा होता रहता है।
विकास ने बताया कि इसके बाद उसने शामगढ़ पहुंचकर जीआरपी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।