सवाई माधोपुर में एसीबी की कार्यवाही ,10 हजार रुपये की रिश्वत लेते जीएसटी इंस्पेक्टर वरुण जैन को दबोचा।

सवाई माधोपुर में एसीबी की कार्यवाही ,10 हजार रुपये की रिश्वत लेते जीएसटी इंस्पेक्टर वरुण जैन को दबोचा।

सवाई माधोपुर में भृष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बुधवार को बड़ी कार्यवाही देखने को मिली। 10 हजार रुपये की रिश्वत की राशि लेते हुए जीएसटी इंस्पेक्टर वरुण जैन को रंगे हाथों सवाई माधोपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। सवाई माधोपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार शर्मा के निर्देशन में समुचित कार्यवाही को अंजाम दिया गया। एसीबी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि वरुण जैन जीएसटी इंस्पेक्टर महावीर नगर सवाई माधोपुर निवासी एक दुकानदार से दुकान का निरीक्षण नहीं करने के बदले 6 माही तथा तिमाही बंदी के हिसाब से 10 हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा था। इस मामले में निरीक्षक वरुण जैन की गोविंद पाराशर अधीक्षक जीएसटी केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर से भी इस संदर्भ में वार्ता हुई। मामले का सत्यापन करने के बाद एसीबी की टीम द्वारा जाल बिछाया गया। वही परिवादी ने जैसे ही आरोपी रिश्वतखोर जीएसटी निरीक्षक वरुण जैन को रिश्वत की राशि सौंपी वैसे ही एसीबी की टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। एसीबी की टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।साथ ही अन्य संदिग्ध गोविंद पाराशर की भूमिका के बारे में भी एसीबी टीम जांच में जुटी हुई थीं।