डाॅक्टर्स डे पर आयोजित हुऐ चिकित्सकों के सम्मान कार्यक्रम

डाॅक्टर्स डे पर आयोजित हुऐ चिकित्सकों के सम्मान कार्यक्रम
सवाई माधोपुर 1 जुलाई। डाॅक्टरों के जब्जे, प्रतिबद्धता एवं मानवता की सेवा के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य तथा लोगों की जान बचाने के लिए खुद की जान को जोखिम में डालकर किया गया सेवा कार्य सराहनीय है। प्रतिबद्धता के साथ सेवा कार्य करने वाले सभी चिकित्सकों को सेल्यूट। ये बात जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने राष्ट्रीय डाॅक्टर्स डे के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में चिकित्सकों के सम्मान कार्यक्रम में व्यक्त किए।
कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने कार्यक्रम में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कोरोना पीडित लोगों का उपचार करते हुए अनेकों डाॅक्टर खुद भी कोरोना संक्रमित हो गए, लेकिन उन्होंने फिर भी अपनी सेवा भाव का जज्बा दिखाया तथा लोगों की सेवा एवं उपचार करने में जुटे रहे। चिकित्सकों ने कोरोना काल में पूरी निष्ठा, जज्बा एवं सेवाभाव दिखाते हुए अपने कर्तव्यों का पालन किया। इसी जज्बे एवं उत्कृष्ट कार्य करने की भावना को देखते हुए डाॅक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता है। उन्होंने कोरोना काल में चिकित्सा प्रबंधन के दौरान के अनुभव भी सुनाए।
कार्यक्रम में डाॅक्टर्स डे के अवसर पर चिकित्सकों के कार्य की सराहना करते हुए सेवाभाव तथा उपचार के दौरान अपनी खुद की परवाह न कर समर्पित भाव से सेवा देने वाले चिकित्सकों का सम्मान किया गया।
डाॅक्टर्स डे के अवसर पर कलेक्टर एवं सीएमएचओ ने जिला मुख्यालय के डाॅ. बीएल मीना, डाॅ. सुनील शर्मा, डाॅ. महेन्द्र जैन, डाॅ. सत्यनारायण अग्रवाल, डाॅ. मोहम्मद अकरम, डाॅ. अंजनी मथुरिया, डाॅ. शैलेष चतुर्वेदी, डाॅ. गौरव जैन, डाॅ. विकास मीना, डाॅ. उमेश जाटव, डाॅ. अतुल जैन, डाॅ. पंकज मंगल, डाॅ. जितेन्द्र मीना, डाॅ. हेमराज मीना, डाॅ. लोकेश गुप्ता, डाॅ. मुरारी लाल मीना, डाॅ. जीपी गुप्ता, डाॅ. मयंक जैन, डाॅ. विनोद कुमार सैनी का उनकी उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए स्मृति चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में कोरोना काल में चिकित्साकार्य करते हुए कोरोना से काल का ग्रास बने चिकित्साकर्मियों को नमन किया तथा दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रृद्धासुमन भी अर्पित किए गए।
इसी प्रकार भाजपा महिला मोर्चा सवाई माधोपुर द्वारा जिलाध्यक्ष आशा शर्मा के नेतृत्व में गवर्नमेंट हॉस्पिटल में सभी डॉक्टर्स का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया एवं मुंह मीठा कराया गया। कोरोना काल के इससे समय में डॉक्टर्स की भूमिका कोरोना वारियर्स के रूप में अग्रणी रही है। इस अवसर पर महिला मोर्चा की सविता पांडे, संतोष मथुरिया, गीता सैनी, संतोष जैन, सीमा गौतम, कनकलता शर्मा, रजत भारद्वाज, रवि सैनी आदि उपस्थित रहे।
इसी प्रकार एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चैधरी व प्रदेश प्रभारी गुरजोत संधु के निर्देशानुसार डॉक्टर्स डे पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने राजकीय चिकित्सालय बामनवास पहुँचकर जिला प्रतिनिधि लाखन मीना के नेतृत्व में डॉक्टर्स डे पर उनके द्वारा कोरोना काल में अपनी जान पर खेल मानव जीवन को बचाने के लिए अपना जीवन दाव पर लगा किये गए पुनीत कार्य के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश मीना एवं अन्य चिकित्साकर्मियों का का माला पहनाकर सम्मान किया व आभार प्रकट किया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष बालाराम, केशव बामनवास, क्षेमेन्द्र मीना, आदेश लोदवाल और गोविंदा मीना आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसी प्रकार बामनवास भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक बामनवास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बामनवास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लिवाली, जाहिरा, बिचपुरी आदि में डॉक्टरों का स्वागत सत्कार किया और उपस्थित सभी डॉक्टरों को कोविड प्रोटेक्शन कि महत्वपूर्ण वस्तुएं जिसमें पी पी ई किट, स्टीम वेपोराइजर मशीन, फेस शील्ड, एन95 मास्क, सर्जिकल मास्क, हैंड सैनिटाइजर व आम जन के लिए सर्जिकल मास्क, हैंड सैनाटाइजर प्रदान किये। भाजपा टीम के कार्यकर्ताओं के द्वारा सभी सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वृक्षारोपण का भी शुभारंभ किया। इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री हरकेश मीणा, मंडल अध्यक्ष रामचरण बौहरा, जिला कार्यकारिणी सदस्य बुद्धि पंडित, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेमचंद जैन, मनीष बामनवास, तेजराम सैनी, मेघराज सैनी, सलमान लोहार, नेमीचंद जागा, अभिषेक मीणा, मीडिया प्रभारी उदम सिंह अदना सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।