रेलकर्मियों को बच्चों की ट्यूशन फीस लेना हुआ आसान

रेलकर्मियों को बच्चों की ट्यूशन फीस लेना हुआ आसान
रेल कर्मचारियों को अब बच्चों की ट्यूशन फीस और अन्य खर्चों की राशि लेना आसान हो गया है। कर्मचारी अब स्वयं की घोषणा से बच्चों की ट्यूशन फीस और अन्य खर्चों की राशि ले सकेंगे। कोरोना के चलते रेलवे ने यह निर्णय लिया है। रेलवे बोर्ड द्वारा गुरुवार को इसके आदेश जारी किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि ट्यूशन फीस और अन्य खर्चों की राशि के लिए कर्मचारियों को अभी तक स्कूल फीस की रसीद और बिल लगाने पड़ते थे। साथ ही स्कूल से वेरिफिकेशन भी कराना पड़ता था। नए नियम से कर्मचारियों को इन सब से छुटकारा मिल गया है। रसीद और बिल के लिए एक दूसरे कज संपर्क में नहीं आने से कर्मचारियों को कोरोना से बचाव भी हो सकेगा।
कर्मचारी इसकी सूचना अब ईमेल पर भी दे सकते हैं।