राव हम्मीर देव का 721 वाँ बलिदान दिवस मनाया
सवाई माधोपुर 12 जुलाई। विश्व प्रसिद्ध रणथम्भौर दुर्ग के यशस्वी चैहान वंशीय शासक राव हम्मीर देव का 721 वाँ बलिदान दिवस दो दिवसीय कार्यक्रमों के अन्तर्गत स्मरणांजलि समापन सभा के रूप में मनाया गया।
बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर मानटाउन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. के.डी. गुप्ता रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. बीना चैधरी ने की। डाॅ. विमला शर्मा एवं विद्यालय के व्यवस्थापक राजेन्द्र शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे।
रणथम्भौर विकास समिति के अध्यक्ष गोकुल चंद गोयल ने समारोह के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। वहीं प्रसिद्ध कवि व साहित्यकार ताऊ शेखावाटी ने अपने काव्य विचारों से रव हम्मीर के व्यक्तित्व व कृतित्व से रूबरू कराया। विद्या मंदिर की बालिकाओं व प्राचार्य ने साहित्यिक गीत व कविताऐं प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य गिर्राज प्रसाद शर्मा ने किया। अन्त में प्यारेलाल बंसल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।