वीकेंड पर शिमला में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, बिना मास्क के घूमते नजर आए सैलानी…
शिमला : हिमाचल प्रदेश में वीकेंड पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. बाहरी राज्यों से पर्यटक बड़ी संख्या में पहाड़ों का दीदार करने के लिए शिमला, मनाली, कुल्लू और डलहौजी पहुंच रहे हैं. शिमला के रिज मैदान और माल रोड पर वीकेंड पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ है.
रिज और माल रोड पर कई पर्यटक बिना फेस मास्क के घूमते नजर आए. सैलानियों के आने से पर्यटन नगरी में अच्छी खासी ऑक्यूपेंसी देखने को मिल रही है. राजधानी शिमला में वीकेंड पर 80 से 90 फीसदी, जबकि आम दिनों में 40 से 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की जा रही है. पर्यटकों की बढ़ती भीड़ एक तरफ जहां कारोबारियों के लिए राहत देने वाली है, वहीं, दूसरी ओर इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ है. ऐसे में पर्यटकों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
हिमाचल में भारी संख्या में पर्यटकों की आमद से कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा कहीं अधिक बढ़ गया है. ऐसे में प्रदेश सरकार पर कहीं अधिक सख्त कदम उठाने का दवाब बनता जा रहा है. बढ़ते पर्यटकों की संख्या को देखते हुए सरकार ने स्वास्थ्य निदेशक की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है.