पुलिस लाइन के सामने एटीएम लूटने का प्रयास
कोटा। न्यूज़. बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक बैंक एटीएम में लूट की कोशिश का मामला सामने आया है। मामले में खास बात यह कि यह घटना पुलिस लाइन के सामने हुई है। पैसा लूटने के चक्कर में आरोपियों ने एटीएम में काफी तोड़फोड़ कर दी। लेकिन आरोपी पैसा ले जाने में कामयाब नहीं हो सके। सूचना पर मौके पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने एटीएम से छेड़छाड़ की बात कबूली है।
सूत्रों ने बताया कि बारां रोड स्थित पुलिस लाइन के सामने 80 फुट रोड पर एसबीआई बैंक है। पास ही बैंक का एटीएम लगा है। रात में कुछ बदमाशों ने एटीएम से पैसे लूटने की कोशिश की। इस कोशिश में बदमाशों ने एटीएम में भी काफी तोड़फोड़ भी कर दी। लेकिन इसके बाद भी बदमाश एटीएम से पैसा निकालने में सफल नहीं हो सके। घटना के समय एटीएम में लाखों रुपए मौजूद थे। बाद में बदमाश खाली हाथ मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलने पर शनिवार को कई पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। आरोपियों की तलाश में पुलिस दिनभर सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही। कुछ संदिग्धों से भी पुलिस ने पूछताछ की है। आसपास दुकानदारों से पुलिस जरूरी जानकारी लेती नजर आई।
दूसरा लगेगा एटीएम
सूत्रों ने बताया कि एटीएम को काफी क्षति पहुंची है। ऐसे में एटीएम में काम करना पूरी तरह बंद कर दिया है। इसके चलते शनिवार को एटीएम का शटर बंद रहा। लोग पैसों के लिए दूसरे एटीएम का चक्कर लगाते रहे। संभवत अब यहां पर दूसरा एटीएम लगाया जाए।
छेड़छाड़ हुई है
कुछ बदमाशों ने एटीएम से छेड़छाड़ की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। – महेंद्र मीणा, थानाधिकारी, बोरखेड़ा