एनटीपीसी ने असम राइफल्स के साथ ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ समारोह में भाग लिया, साइकिल रैली के सदस्‍यों को उनकी दिल्ली की यात्रा पर समर्थन और सम्मान किया

एनटीपीसी आज भारतीय सेना के सबसे पुराने अर्धसैनिक बल– असम राइफल्‍स के साथ ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ समारोहों के हिस्‍से के रूप में उनकी 3000 किलोमीटर लंबी ‘‘फ्रीडम साइक्लिंग रैली’’ में शामिल हुआ, जो 5 सितम्‍बर, 2021 को शिलांग से नई दिल्ली के लिए शुरू की गई थी। यह रैली प्रगतिशील भारत के 75 साल और इसके लोगों के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति, उपलब्धियों को यादगार बनाने के साथ-साथ ‘‘फिट इंडिया मूवमेंट’’ को भी बढ़ावा देता है।

यह भी पढ़ें :   राजस्थान आवासन मंडल और मुस्कान फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रोड सेफ्टी पर कार्यशाला सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में सड़क की इंजीनियरिंग और गुणवत्ता बड़ी मददगार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए करने होंगे समन्वित प्रयास

एनटीपीसी बोंगाईगांव के ईडी श्री सुब्रत मंडल के नेतृत्व में 20 से अधिक साइकिल सवारों के एनटीपीसी बोंगाईगांव दस्‍ते में पावर स्‍टेशन के विभिन्‍न विभागों के कर्मचारियों की भागीदारी हुई, जिन्‍होंने असम राइफल्स टीम के साथ 18 किलोमीटर से अधिक की दूरी तक साइकिल यात्रा की। साइकिल चालक राष्‍ट्रीय राजमार्ग-27 पर काशीकोत्रा ​​से खरेगांव तक एनटीपीसी और ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के झंडे साथ लेकर गए, जहां स्टेशन के वरिष्ठ प्रबंधन द्वारा साइकिल चालकों को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें :   रेलवे में मचा हड़कंप, जनशताब्दी की 54 सीटें बिकने का मामला

कोकराझार और बोंगाईगांव को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर एनटीपीसी बोंगाईगांव के ईडी श्री सुब्रत मंडल, महाप्रबंधक (एफएम एवं मेंटेनेंस) श्री उमेश सिंह, सीआईएसएफ के कमांडेंट श्री एच.के. ब्रह्मा और वरिष्ठ अधिकारियों ने कर्नल अजीत खत्री के नेतृत्व में जवानों और इस नेक कार्य के लिए दिल्‍ली की ओर अग्रसर उनकी टीम के 40 साइकिल चालकों को सम्मानित किया।