भागवत कथा का श्रवण करने से मन कर्म वचन के उपयोग में सकारात्मकता आती है- शिवरतन गुप्ता ,सभापति नगरपरिषद गंगापुर सिटी

भागवत कथा का श्रवण करने से मन कर्म वचन के उपयोग में सकारात्मकता आती है- शिवरतन गुप्ता ,सभापति नगरपरिषद गंगापुर सिटी

नगर परिषद सभापति ने धार्मिक आयोजन में की शिरकत

नसिया कॉलोनी वार्ड नंबर 22 दीनदयाल उपाध्याय पार्क के पास चल रही भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के धार्मिक आयोजन में नगर परिषद सभापति शिवरतन गुप्ता द्वारा पहुंचकर विदुषी महिमा भारद्वाज के मुखारविंद से भागवत कथा के मधुर वचनों को सुना भागवत कथा के श्रवण के दौरान विदुषी द्वारा सात दिवसीय संपूर्ण भागवत कथा का संक्षिप्त सार सुनाया गया इस अवसर पर सभापति ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने से मनुष्य के अपने जीवन में मन कर्म और वचन में सकारात्मकता का भाव आता है इस अवसर पर कमेटी सदस्यों, कॉलोनीवासियों द्वारा नगरपरिषद सभापति गुप्ता, शहर मंडल प्रवक्ता धनेश शर्मा, विवेकानंद संगठन की सक्रिय कार्यकर्ता एबीवीपी के पूर्व छात्र नागेश शर्मा का माला एवम साफा पहनाकर स्वागत किया गया इस दौरान श्रीमद भागवत कथा प्रांगण में कोरोना महामारी के दौरान शहर की दिवंगत हुए प्रबुद्धजनों को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई पूर्व पार्षद पन्नी देवी, कॉलोनी के वयोवृद्ध रामस्वरूप महावर, रमेश चंद्र , सुरेश चंद शर्मा ,मुकेश धोबी, प्रियंका शर्मा, हिमांशु महावर और सैकड़ों की संख्या में श्रोता के रूप में महिला, पुरुष और बाल-गोपाल उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :   इंदिरा रसोई से जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन

देखें विडियो