पश्चिम-मध्य रेलवे जीएम ने संभाला कार्यभार
कोटा। न्यूज़. पश्चिम-मध्य रेलवे के नए महाप्रबंधक (जीएम) बने सुधीर कुमार गुप्ता ने शनिवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा 1984 बैच के गुप्ता ने स्नातक डिग्री मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल से प्राप्त की है। गुप्ता ने अपनी सेवा उत्तर-पूर्व रेलवे से 1986 से शुरू की। वर्तमान में गुप्ता दक्षिण-पूर्व-मध्य बिलासपुर जोन में प्रमुख मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत थे। गुप्ता को रेल सेवा का करीब 35 वर्षों का अनुभव है।
बिलासपुर से पहले गुप्ता पूर्व- मध्य रेलवे के भुसावल रेल मंडल प्रबंधक (डीआरएम) पद पर कार्यरत थे। इससे पहले गुप्ता उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पूर्व, दक्षिण तथा मध्य रेलवे में भी अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। इसके अलावा गुप्ता लखनऊ स्थित आरडीएसओ में ट्रैक निदेशक का पद भी संभाल चुके हैं।
उम्मीद है दीर्घकार्यानुभवी गुप्ता के मार्गदर्शन में कोटा मंडल सहित पूरा पश्चिम-मध्य रेलवे जोन उत्तरोत्तर वृद्धि करेगा।