पूरी राहत दें, शिविर में ही मामले निपटाएं, पेडेन्सी का प्रावधान नहीं – उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग मंत्री

Description

पूरी राहत दें, शिविर में ही मामले निपटाएं, पेडेन्सी का प्रावधान नहीं- उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग मंत्रीजयपुर, 6 अक्टूबर। उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग मंत्री तथा बूंदी जिला प्रभारी मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने बुधवार को बूंदी जिले में दौरा कर प्रशासन गांव एवं शहर के संग अभियान का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने अलोद,बूंदी,बंबोरी व माधोराजपुरा शिविरों में पहुंचकर राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में लोगों को राहत दी। शिविरों में उन्होंने आवास पट्टे, दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण, पेंशन , अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं तथा विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित किया। ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को समस्या समाधान के निर्देश दिए।  हिण्डोली के अलोद में आयोजित शिविर से अपना दौरा आरम्भ करते हुए उन्होंने कहा कि आमजन को उनके ही क्षेत्र में पहुंचकर राहत पहुंचाने की मंशा से यह बड़ा अभियान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा शुरू किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवेदनों का निस्तारण शिविर में ही करें इसमें पेंडेंसी का कोई प्रावधान नहीं है। शिविर के संबंध में जारी किए गए सभी प्रावधानों की पालना करते हुए आमजन को राहत दी जाए। शिविरों में प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत बंबोरी पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि जमीन संबंधी लंबे चलने वाले प्रकरणों का गांव में ही निस्तारण किया जा रहा है, इसका अधिकाधिक ग्रामवासी लाभ लें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शिविरों में मुख्य रूप से पट्टे देने का लक्ष्य रखा गया है। प्रभारी मंत्री ने शिविरों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कृषि कनेक्शन पर सब्सिडी दी जा रही है। किसानों को प्रतिमाह 1000 रूपए तक बिल में सब्सिडी दी जा रही है। इससे 15 हजार  करोड़ रुपए सालाना राज्य सरकार बिल भुगतान करेगी और किसानों को बड़ी राहत देगी।बम्बोरी में प्रधान प्रेमबाई पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत भी मौजूद रहे। अन्य शिविरों में सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी, ललित गोयल,तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं अन्य मौजूद रहे।जिला प्रभारी मंत्री ने बूंदी शहर के कुंभा स्टेडियम में आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर में कहा कि बूंदी शहर के विकास का रास्ता खुल गया है और भी सौगात मिलेंगी। उन्होंने हाट बाजार के संबंध में आवश्यक कदम उठाने की बात कही। प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत थोड़े से शुल्क पर बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं आमजन को दी जा रही है इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाया जाए।इस मौके पर नगर परिषद सभापति मधु नुवाल बूंदी जिला कलक्टर रेणु जयपाल, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, सीईओ जिला परिषद मुरलीधर प्रतिहार तथा जनप्रतिनिधि तथा आमजन  मौजूद रहे।—–