प्रधानमंत्री ने देशवासियों को नवरात्रि की बधाई दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नवरात्रि के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।

अपने कई ट्वीटों में प्रधानमंत्री ने कहा हैः

 “सभी को नवरात्रि की बधाई। आने वाले दिन स्वयं को जगत जननी मां की उपासना में समर्पित करने वाले दिन हैं।

नवरात्रि सबके जीवन में शक्ति, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाये। https://t.co/f42HyGnUYM

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री ने आशूरा के दिन हजरत इमाम हुसैन (एएस) की शहादत को स्मरण किया

आज नवरात्रि का पहला दिन है और हम मां शैलपुत्री से प्रार्थना करते हैं।यह है उनकी एक स्तुति। https://t.co/nzIVQUrWH8″

Navratri greetings to everyone. The coming days are about devoting ourselves to the worship of Jagat Janani Maa. May Navratri be the bringer of strength, good health and prosperity in everyone’s lives. pic.twitter.com/f42HyGnUYM

यह भी पढ़ें :   केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री पुरशोत्तम रूपाला ने सुरेंद्रनगर के चोटिला के निकट नवा गांव में श्री सरस्वती विद्या मंदिर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया

It is Day 1 of Navratri and we pray to Maa Shailputri. Here is a Stuti that is devoted to her. pic.twitter.com/nzIVQUrWH8

***

एमजी/एएम/एकेपी/एसएस