कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान
प्रतिष्ठानों के मालिक व कर्मचारियों के जांचें वेक्सीनेशन प्रमाण पत्र
सवाई माधोपुर 9 अक्टूबर। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बजरिया के दल के द्वारा शहरी क्षेत्र जिला मुख्यालय पर कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान के अंतर्गत मेन मार्केट में सभी प्रतिष्ठानों के वैक्सीनेशन प्रमाण पत्रों की जांच की गई।
इस दौरान शर्मा भोजनालय, नितिन इंटरप्राइजेज, लादूराम जनरल स्टोर, राकेश वॉच सर्विस, राज मेडिकल, कमल मेडिकल, विनायक स्टेशनरी, होटल सावन, लक्ष्मी मोबाइल सेंटर, राजेश बुक डिपो, गोयल पुस्तक भंडार, सुखबीर इंजीनियरिंग, जय शंकर मेडिकल स्टोर, आदिनाथ ज्वेलर्स, प्रेम मेडिकल स्टोर, णमोकार ट्रेडर्स, महावीर बरतन भंडार, केदावत कंपनी, श्रीराम ज्वेलर्स, संदीप स्टील फर्नीचर, अग्रवाल गारमेंट्स, जेलिया वॉच सर्विस, छाबड़ा ब्रदर्स पर कार्य करने वाले सभी व्यक्तियों एवं फूल माला विक्रेता, मजदूर वर्गों पेरीफेरी वाले, ठेले वाले, केबिन को कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र की जांच कर टीकाकरण से वंचित 155 व्यक्तियों को प्रथम व द्वितीय डोज लगाकर उनका ऑन स्पोर्ट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीनेशन किया गया।
मेडिकल टीम में चिकित्सा प्रभारी डॉ संदीप शर्मा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक विनोद शर्मा, अरविंद कुमार गुप्ता, बुद्धि प्रकाश, सजना कुमारी, मोहम्मद जावेद, साजिद खान, अब्दुल वाजिद आदि ने टीकाकरण में सहयोग किया।
चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ संदीप शर्मा ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा प्रतिदिन टीम बनाकर के टीकाकरण से वंचित व्यक्तियों को डोर टू डोर जाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जिससे कि कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से वंचित नही रहे। संस्था द्वारा न्यू अनाज मंडी, आईएचएस कॉलोनी, रेलवे स्टेशन, एमपी कॉलोनी एवं अन्य स्थानों पर टीकाकरण किया गया। संस्था द्वारा जिले में सर्वाधिक वैक्सीन लगाकर अब तक जिले में प्रथम स्थान पर है।