सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर की प्रेसवार्ता,कोरोना वेक्सिनेशन को लेकर मीडिया को दी जानकारी

सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर की प्रेसवार्ता,कोरोना वेक्सिनेशन को लेकर मीडिया को दी जानकारी

सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया । प्रेसवार्ता के दौरान जिला कलेक्टर द्वारा कोरोना वेक्सिनेशन की तैयारियों को लेकर मीडिया को जानकारी दी गई । कलेक्टर ने बताया कि वेक्सिनेशन को लेकर चिकित्सा विभाग द्वारा तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है । वैक्सीन के लिए जिले में 42 कोल्ड स्टोर सेंटर बनाये गए है । कलेक्टर ने बताया कि फिलहाल जिले में 55 बूथ बनाये गए है जिनपर 77 जगहों पर वेक्सिनेशन होगा । सभी बूथों को तीन भागों में विभाजित किया गया है । जिनमे एक वेटिंग रूम , दूसरा टीकाकरण रूम व तीसरा ऑब्जर्वर रूम बनाया गया है । जिले में 8 फरवरी से ड्राई रन होगा । ड्राई रन जिला अस्पताल , मलारना ,व हिंगोटिया अस्पताल में होगा ।प्रथम चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को , द्वितीय चरण में सफाई कर्मी पुलिसकर्मियों सहित अन्य लोगो को जिसमे करीब 10 हजार लोगों का वेक्सीनेश होगा , वही तृतीय चरण में करीब ढाई लाख लोगों को वैक्सीन दी जाएगी । प्रेसवार्ता के दौरान सीएमएचओ डॉक्टर तेजराम मीना सहित जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे