रेलवे मजदूर संघ भी करेगी निजीकरण के विरोध में आंदोलन –अब्दुल खालिक-गंगापुर सिटी 

किसान आंदोलन की भांति रेलवे मजदूर संघ भी करेगी निजीकरण के विरोध में आंदोलन –अब्दुल खालिक-गंगापुर सिटी
स्वर्ण मंदिर मेल से गंगापुर सिटी पहुंचने पर मंडल सचिव अब्दुल खालिक ने सरकार पर मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर बोला हमला
वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ मंडल सचिव अब्दुल खालिक स्वर्ण मंदिर मेल से गंगापुर सिटी पहुंचे l
जहां पहुंचने पर संघ पदाधिकारियों ने फूल माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया l मंडल सचिव अब्दुल खालिक ने रेल कर्मचारियों से कहा कि साथियों मजदूर संघ वह संगठन है जिसने लड़ाई लड़कर रेल कर्मचारियों को उनका हक दिलवाने का काम किया है हाल ही में पॉइंट्स मैन साथियों के कार्य के घंटों को कम करने के लिए मजदूर संघ द्वारा किए गए आंदोलन का परिणाम आप सबके सामने है इसी प्रकार हमें अभी एक बड़ी लड़ाई तय करनी है क्योंकि सरकार चंद उद्योग पतियों को रेलवे को बेचकर रेलवे का भी निजीकरण कर देना चाहती है यदि आवश्यकता पड़ी तो किसानों की भांति रेल मजदूर भी आंदोलन से पीछे नहीं हटे गा केंद्र सरकार पूरी तरह मजदूर विरोधी है चंद लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए श्रमिक कानूनों में बदलाव किया जा रहा है जोकि रेल मजदूरों के साथ सरासर अन्याय है इस देश की विडंबना देखिए कि हमारे युवा रेल कर्मचारियों को न्यू पेंशन स्कीम मैं डाल कर उनका हक छीना जा रहा है मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने से घाटा हो जाता है और नेताओं को चार चार पेंशन देने से देश प्रगति करता है यह सौतेला व्यवहार रेल कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेगा
संघ प्रवक्ता बीएस गुर्जर  ने बताया कि इस मौके पर उप मंडल सचिव डीके शर्मा ,शाखा अध्यक्ष जीएल मीना, शाखा सचिव आमीन गद्दी, स्टेशन अधीक्षक सीएल मीणा, मुंशी राम मीणा ,घनश्याम मीणा ,भंवर सिंह कठेरिया ,रामचरण गुर्जर ,भवानी सिंह राजावत, प्रदीप तिवारी ,शिव प्रकाश गुर्जर, दीवान सिंह, कैलाश गुर्जर ,करतार सिंह चौधरी ,मनराज मीणा सहित सैकड़ों रेल कर्मचारी मौजूद थेl