बिजली की कटौती व पेयजल की गंभीर समस्या सहित अनेक जन समस्याओं को लेकर भाजपाइयों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन

बिजली की कटौती व पेयजल की गंभीर समस्या सहित अनेक जन समस्याओं को लेकर भाजपाइयों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन निर्देशानुसार सभी उपखंड स्तरों पर भाजपा द्वारा उपखंड अधिकारी को बिजली पेयजल सहित अनेक जन समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने के कार्यक्रम आयोजित यह गई उसी के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी गंगापुर सिटी के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण , शहरी क्षेत्र में बिजली की कटौती की बजाए अधिकांश समय बिजली की आपूर्ति की मांग शहरी क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति की गंभीर समस्या के निदान हेतु राज्य सरकार से स्थाई बजट की मांग गगापुर सिटी क्षेत्र में विकास कार्यों को संपन्न कराने हेतु राज्य सरकार से पर्याप्त बजट की मांग किसानों को खाद बीज की पर्याप्त आपूर्ति नगर परिषद क्षेत्र में विभागों में चल रही भ्रष्टाचार को दूर करने की मांग सहित अनेक जन समस्याओं के निराकरण हेतु पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर व नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया उक्त ज्ञापन में राजस्थान में मध्यम वर्ग के परिवारों को शेयर पर पचास पैसे प्रति यूनिट तक और छात्रों पर पचास पैसे प्रति यूनिट ₹500 एवं सर्विस चार्ज में भारी बढ़ोतरी के कारण कांग्रेस में जनता की कमर तोड़ दी है किसानों की कृषि बिजनेस द्वारा परेशान किया जा रहा है कृषि कनेक्शनों को 31 दिसंबर 2012 तक कट ऑफ तारीख के मांग पत्र जमा करवाने वाले 70000 किसानों के कनेक्शन नहीं करवा कर कांग्रेस सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार ने किसानों की बिलों में 833 प्रति माह अनुदान दिया था जिसे भी कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया है साथ ही कांग्रेस की राज्य सरकार द्वारा राजस्थान में सर्वाधिक वोट डालकर पेट्रोल डीजल पर 4% वैट बढ़ाया गया एवं स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स लगाकर किसानों में ग्रामीणों पर बोझ डाला गया साथ ही तत्काल में चल रही रीट परीक्षा 2021 में धांधली होने को लेकर उसे रोकने में सरकार विफल हुई जिससे होना छात्रों का भविष्य अंधकार में है उपरोक्त सभी मांगों को शामिल किया गया इस अवसर पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने नगर परिषद क्षेत्र में कई प्रकार की भ्रष्टाचार में लिप्त होने की बातों को पुरजोर तरीके से रखते हुए कहा कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर अधिकारियों द्वारा आनन-फानन में की गई अस्थाई व्यवस्था की बजाय राज्य सरकार से पर्याप्त बजट स्वीकृत कराकर चंबल प्रोजेक्ट अमृत योजना का लाभ जनता को दिलाया जाए साथ ही क्षेत्र में कानून की बिगड़ती व्यवस्था के सुधार सहित भ्रष्टाचार को मुक्त कराने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी कार्यप्रणाली को सुधारने के लिए कहा गया साथ ही नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल ने नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए राज्य सरकार से पर्याप्त बजट की मांग पुरजोर तरीके से उठाया गया भाजपा शहर मंडल प्रवक्ता धनेश शर्मा व महामंत्री मिथलेश व्यास ने बताया कि हल्ला बोल व ज्ञापन कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर मंडल अध्यक्ष गिरधारी सोनी, पुखराज गुर्जर, सवाई सिहं ने की साथ ही कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री मनोज बंसल व कार्यक्रम संयोजक रामसिंह खटाना द्वारा किया गया हल्ला बोल का ज्ञापन कार्यक्रम के अवसर पर समस्त पार्षदगण, सैकड़ों की संख्या में भाजपायी, आमजन, सामाजिक संगठनों के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे |

यह भी पढ़ें :   बामनवास प्रधान ने की सांसद दीया से मुलाकात

देखें लाइव विडियो