संस्कृति मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए तीन अनूठी प्रतियोगिताएं शुरू कीं

मुख्‍य विशेषताएं :

‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ प्रगतिशील भारत के 75 वर्ष और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को का जश्‍न मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल है। यह महोत्सव भारत के उन लोगों को समर्पित है, जिन्होंने न केवल भारत को उसकी यात्रा में, बल्कि भारत को सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

As mentioned by Hon PM @narendramodi Ji in #MannKiBaat, @MinOfCultureGoI will be holding ‘Rangoli’ making competition from Taluka to National level in celebration of Azadi Ka #AmritMahotsav.To participate: https://t.co/NiElnbu7T6#UnityInCreativity pic.twitter.com/PtR3w2EM6p

PM Sh @NarendraModi called on the citizens, during the #MannKiBaat address to join in the National level competition on Lori/Lullaby writing and be a part of Azadi Ka #AmritMahotsav.To participate log on to: https://t.co/NiElnbu7T6#UnityInCreativity pic.twitter.com/itiYFwOfhB

Further to the call of Hon PM Sh @narendramodi during #MannKiBaat, @MinOfCultureGoI will be holding competition for ‘Deshbhakti Geet’ writing, at National level. To participate log on to: https://t.co/NiElnbu7T6#UnityInCreativity#AmritMahotsav pic.twitter.com/9JOVZMetrg

यह भी पढ़ें :   भारत में जीआईएफटी आईएफएससी की पोत अधिग्रहण, वित्तपोषण और पट्टा विकास मार्ग समिति ने आईएफएससीए को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की

इस पहल की घोषणा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 24 अक्टूबर, 2021 को मन की बात कार्यक्रम में आजादी का अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में की थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृत महोत्सव कला, संस्कृति, गीत और संगीत के रंगों से भरा होना चाहिए। निम्नलिखित तीन गतिविधियां शुरू की गई हैं जिनमें व्यापक जनभागीदारी होगी:

संस्कृति मंत्रालय तहसील/तालुक स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक उपरोक्त तीनों गतिविधियों के लिए सभी के लिए #यूनिटी क्रिएटिविटी के रूप में एक राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। भागीदारी के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (एकेएएम) की वेबसाइट amritmahotsav.nic.in पर उपलब्ध हैं। इस पहल का उद्देश्य भागीदारी को प्रोत्साहित करना है ताकि वास्तविक ‘जन भागीदारी’ सुनिश्चित की जा सके।

इन प्रतियोगिताओं को भारत रत्न लता मंगेशकरजी ने देशभक्ति गीत प्रतियोगिता के लिए, ऑस्कर विजेता ए. आर. रहमान ने लोरी लेखन प्रतियोगिता के लिए और पद्म श्री सुदर्शन पटनायक ने रंगोली बनाने की प्रतियोगिता के लिए डिजिटल रूप से जनता के लिए पेश किया। गृह मंत्रालय, संस्कृति मंत्री, पीआईबी, एआईआर, डीडी, बीओसी सहित सूचना और प्रसारण मंत्रालय की विभिन्न मीडिया इकाइयां; माइ गव, विभिन्न माननीय मंत्रियों और मंत्रालयों के साथ-साथ नागरिकों ने इसके बारे में जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें :   भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 52 करोड़ के ऐतिहासिक स्तर से ऊपर पहुंचा

यह प्रतियोगिता कुछ महीनों तक चलेगी और विजेताओं को शानदार इनाम दिए जाएंगे। पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के संस्कृति, पर्यटन और विकास मंत्री (डोनर), श्री जी किशन रेड्डी ने लोगों को बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान करते हुए इसके बारे में पोस्ट किया।

मंत्री का कहना है कि प्रधानमंत्री ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा है कि आजादी का अमृत महोत्सव के माध्यम से हमारी आजादी का 75वां वर्ष जन आंदोलन बने। संस्कृति मंत्रालय इस तरह के कार्यक्रमों की पहचान के लिए विभिन्न मंत्रालयों के साथ काम कर रहा है और इस अवसर पर इसे एक उत्सव बनाने के लिए जमीनी स्तर पर समुदायों के साथ काम कर रहा है।

***

एमजी/एएम/केपी/डीए