आरएएस प्री, 2021- 3 नवंबर से कर सकेंगे ऑनलाइन संशोधन अभ्यर्थी का नाम, परीक्षा केंद्र, फोटो, हस्ताक्षर एवं विषय के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन का अवसर

Description

आरएएस प्री, 2021- 3 नवंबर से कर सकेंगे ऑनलाइन संशोधनअभ्यर्थी का नाम, परीक्षा केंद्र, फोटो, हस्ताक्षर एवं विषय के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन का अवसरजयपुर, एक नवम्बर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2021 हेतु बुधवार से संशोधन का अवसर दिया जा रहा है। 3 नवम्बर से 12 नवम्बर 2021 तक अभ्यर्थी का नाम, परीक्षा केन्द्र, फोटो, हस्ताक्षर एवं विषय के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन ऑनलाइन किये जा सकते हैं। अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन संशोधन के विकल्प का ही प्रयोग करें। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किये जायेंगें। ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के हितार्थ सुविधा मात्र है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शतोर्ं के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे। विज्ञापन की शतेर्ं पूर्वानुसार ही रहेंगीं। आयोग द्वारा आरएएस प्री, 2021 परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर को राज्य के समस्त जिला मुख्यालयों व उपखंड स्तर पर किया गया था।ऑनलाइन संशोधन के लिए शुल्क व प्रक्रियासंशोधन चाहने वाले अभ्यर्थी को ई-मित्र/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 300 रूपये का शुल्क जमा कराना होगा। आयोग के  ऑनलाइन  पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पद पर उपलब्ध Apply Online Link अथवा SSO Portal पर Login कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं। इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पद पर ई-मेल से अथवा फोन नं. 9352323625 व 7340557555 पर सम्पर्क किया जा सकता है।