दिनांक 05.01.2022 को वर्तमान सदस्यों की सेवानिवृत्ति के कारण 25 सीटों के लिए 20 स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों से कर्नाटक विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के संबंध में

कर्नाटक विधान परिषद के 20 स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों के 25 वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल नीचे दिए गए विवरण के अनुसार 05.01.2022 को समाप्त होने जा रहा है-

कर्नाटक

क्रम संख्‍या 

स्‍थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों का नाम

सीटों की संख्‍या

सदस्‍य का नाम

सेवानिवृत्ति की तिथि

बीदर

01

विजय सिंह

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

05.01.2022

गुलबर्गा

01

बी. जी. पाटिल

 बीजापुर

02

एस.आर. पाटिल

सुनीलगौड़ा पाटिल

बेलगाम

02

कवतागिमठ महंतेश मल्लिकार्जुन

विवेकराव वसंतराव पाटिल

उत्तर कन्नड़

01

घोटनेकर श्रीकांत लक्ष्मण

धारवाड़

02

प्रदीप शेट्टार

माने श्रीनिवास

रायचूर

01

बसवराज पाटिल इटागि

बेल्लारी

01

के. सी. कोंडैयाह

चित्रदुर्ग

01

जी. रघुआचर

शिमोगा

01

आर. प्रसन्ना कुमार

दक्षिण कन्नड़

02

के. प्रतापचंद्र शेट्टी

कोटा श्रीनिवास पुजारी

चिकमगलूर

01

प्रणेश एम.के.

हसन

01

एम.ए. गोपालस्वामी

तुमकुर

01

कंथराज (बीएमएल)

यह भी पढ़ें :   खनन गतिविधियाें के संचालन में कोविड हेल्थ प्रोटोकाल की सख्ती से पालना के निर्देश, चालू वित्तीय वर्ष में 23 मई तक 535 करोड़ का राजस्व अर्जित

मंड्या

01

एन. अप्पाजीगौड़ा

बैंगलोर

01

एम. नारायणस्वामी

बैंगलोर ग्रामीण

01

एस. रवि

कोलार

01

सी.आर. मनोहर

कोडागू

01

सुनील सुब्रमणि एम.पी.

मैसूर

02

आर. धर्मसेना

एस. नागराजू (संदेश नागराजू)

 

2. अब आयोग ने कर्नाटक विधान परिषद के उपर्युक्त 20  स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों में निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार द्विवार्षिक चुनाव कराने का निर्णय लिया है: –

क्रम संख्या

कार्यक्रम

तिथि

1.

अधिसूचना जारी करना

16 नवम्‍बर, 2021 (मंगलवार)

2.

नामांकन की अंतिम तिथि

23 नवम्‍बर, 2021 (मंगलवार)

3.

नामांकन पत्रों की जांच

24 नवम्‍बर, 2021 (बुधवार)

4.

उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि

26 नवम्‍बर, 2021 (शुक्रवार)

5.

मतदान की तारीख

10 दिसम्‍बर, 2021 (शुक्रवार)

6.

मतदान का समय

सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक

7.

मतों की गिनती

14 दिसम्‍बर, 2021 (मंगलवार)

8.

वह तिथि जिससे पहले निर्वाचन प्रक्रिया समाप्‍त हो जाएगी

यह भी पढ़ें :   भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण विधेयक 2021 संसद में पारित

16 दिसम्‍बर, 2021 (बृहस्‍पतिवार)

 

3. ईसीआई द्वारा पहले जारी किए गए कोविड-19 के व्यापक दिशा-निर्देश और साथ ही ईसीआई द्वारा हाल ही में जारी दिशानिर्देश जो दिनांक 28.09.2021 को जारी प्रेस नोट के पैरा 06 में निहित है, लिंक https://eci.gov.in/candidate-political-parties पर उपलब्ध हैं। इन दिशा-निर्देशों का पालन सभी व्यक्तियों के लिए पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान, जहां लागू हो, किया जाना है।

4. उक्त चुनाव से संबंधित आदर्श आचार संहिता संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से लागू होगी। इसके लिए कृपया आयोग की वेबसाइट https://eci.gov.in/files/file/4070-biennial-bye-elections-to-the-legislative-councils-from-council-constituencies-by-graduates%E2%80%99-and teachers%E2%80%99-and-local-authorities%E2%80%99-constituencies-%E2%80%93-mcc-instructions-%E2%80%93-regarding/ देखें।

5. कर्नाटक के मुख्‍य सचिव को राज्य से एक वरिष्ठ अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चुनाव आयोजित करने की व्यवस्था करते समय कोविड-19 रोकथाम उपायों के संबंध में मौजूदा निर्देशों का अनुपालन हो सके।

***

एमजी/एएम/आईपीएस/वीके