नादौती- बरदाला गांव में आम रास्ते दुर्दशा का शिकार ,नहीं हो रही सुनवाई।

नादौती- बरदाला गांव में आम रास्ते दुर्दशा का शिकार ,नहीं हो रही सुनवाई।
नादौती -नादौती तहसील के बरदाला गांव में आम रास्तों की हालत दयनीय है। आम रास्ते कच्चे हैं और बरसात के दिनों में इन रास्तों में घुटनों तक कीचड़ जमा हो जाता है जिससे आमजन को आने-जाने में भारी समस्या उठानी पड़ती है ।ग्रामीणों का कहना है कि कई बार सरपंच व प्रशासनिक अधिकारियों को बताने के बावजूद भी इन रास्तों की अभी तक किसी ने सुध नहीं ली है। यह रास्ता तालाब से ग्रामीण राम हरि के घर से गुडली गांव की ओर निकलता है और इसकी लंबाई लगभग 800 मीटर है जो पूरी तरीके से कच्चा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस रास्ते को अगर दुरुस्त कर दिया जाए तो लोगों की बहुत बड़ी समस्या का समाधान हो सकता है।