अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत पर परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया

हिण्डौन के जिला अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत पर परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मामले में हिण्डौन के नई मंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया मगर परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। हिण्डौन नई मंडी थाना अधिकारी गिर्राज प्रसाद ने बताया कि मृतक के पिता हिण्डौन की ब्रह्म कॉलोनी निवासी सियाराम शर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार सुबह 5 बजे उनके बेटे हेमेंद्र शर्मा को मांसपेशियों में दर्द होने के कारण जिला अस्पताल लाया गया। उसके साथ छोटा भाई और बहनोई भी आए थे। परिवार के लोगों ने डॉक्टर को हेमेंद्र के शरीर में हो रहे रिएक्शन के बारे में शिकायत की। मगर बात को अनसुना कर उसकी देखभाल नहीं की और उसकी मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि हेमेंद्र की मौत डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुई थी। लापरवाही छुपाने के लिए मरीज को रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हिण्डौन नई मंडी थाना पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पीएमओ डॉ. नमो नारायण मीणा का कहना है कि मरीज को समय पर इलाज दिया गया था। शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।