ग्राम रक्षको को दी कानून ब्यवस्था की जानकारी – नादौती

ग्राम रक्षको को दी कानून ब्यवस्था की जानकारी
नादौती | यहां थाने में गुरूवार को पुलिस उपअघीक्ष फूलचंद की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम रक्षको की बैठक में उनके कत्तव्यो उन·के साथ कानून व्यवस्था से जुड़ी जानकारी दी गई।
उन्होंने गांवों में शांति व्यवस्था को ले·र ग्राम रक्षको की अहम भूमिका बताते हुए बढ़ती नसे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की | उन्होंने ·कहा की नशे की गिरफ्त में आ रहे युवा परिवार, समाज के साथ अपना जीवन बर्बाद कर रहे है। उन्होंने गांवों में नशीली वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले व नशे की प्रवृत्ति में लिप्त लोगों की सूचना समय रहते देने के लिये कहा । उन्होंने कहा की आमजन के सहयोग के बिना किसी भी आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण पाना संभव नहीं है। ग्राम रक्षक अपने प्रभाव व व्यवहार से गांवों में अच्छे युवाओं व प्रबुद्धजनों की टीम गठित कर सामाजिक बुराईयों से अवगत कराते हुए नियंत्रण की दिशा में लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया।
इस मौके पर गुढ़ाचन्द्रजी चौकी प्रभारी कैलाश चंद ने क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी जानकारी देते हुए ग्राम रक्षको से अपराध नियंत्रण को लेकर सहयोग के लिये कहा। इस दौरान क्षेत्र में रात्री गश्त, पुलिस नाकाबंदी , नादौती बस स्टेण्ड पर लगने वाले जाम आदि बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सहायक उपनिरीक्ष· व ·कार्यवाहक थानाधिकरी रामावतार, हेड·कानीस्टेवल गोविंद सिंह सहित ग्राम रक्षको ने भाग लिया।