फायरिंग कर दहशत फैलाने की घटना का दूसरा आरोपी गिरफ्तार-
दुकानदार से मामूली पैसों के लेनदेन को लेकर की फायरिंग-
पुलिस अधीक्षक करौली श्री मृदुल कच्छावा ने बताया कि थाना कोतवाली पुलिस द्वारा कलैक्ट्रेट सर्किल पर पान की दुकान पर मामूली पैसों के लेन-देन को लेकर दुकानदार पर जान से मारने की नीयत से कट्टे से फायर कर जानलेवा हमला कर दहशत फैलाने के मामले में दूसरा आरोपी हेमसिह पुत्र दिलसुख जाति गुर्जर निवासी फूले की झोपडी थाना सदर करौली जिला करौली को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
घटना का विवरण-
दिनांक 30.11.21 को परिवादी ब्रह्मानन्द पुत्र कल्याण प्रसाद जाति ब्राहम्ण निवासी बजीरपुर गेट करौली ने थाना कोतवाली करौली पर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि दिनांक 30.11.2021 को रात्रि के समय 8.50 पी.एम. पर पुरानी कलैक्ट्रेट सर्किल करोली पर मैं अपनी पान की दुकान बैठा हुआ था। उसी समय दो मोटर साईकिलों पर तीन युवक आये और मुझसे दो सिगरेट, जर्दा लेकर जाने लगे तो मैने मेरे सामान के पैसे मांगे तो उन्होने पैसे देने से इनकार कर दिया कि किस बात के पैसे और कहा कि तेरी हिम्मत कैसे हो गई हम से पैसे मांगने की इससे नाराज होकर एक युवक ने मुझे जान से मारने की नीयत से ऑट से कट्टा निकाल कर मेरे उपर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया जिससे मैं बाल-बाल बच गया गोली मेरे काउन्टर पर लगी है आदि पर प्रकरण संख्या 436/2021 धारा 327, 336, 384, 307 भा.द.स. में पंजीबद्व किया गया।
बारादात मे संलिप्त अभियुक्तः-
1. विजयसिंह उर्फ विजय फागना पुत्र बृजमोहन जाति गुर्जर निवासी आमरेकी थाना कैलादेवी हाल पंतजली गेट के पास करौली
2. मेजर पुत्र भाईराम जाति गुर्जर निवासी बाढगुलाल थाना कुडंगाव जिला करौली
3. हेमसिंह पुत्र दिलशुख उम्र 26 साल जाति गुर्जर निवासी फुलेकी झोपडी थाना सदर करौली जिला करौली