ई-मित्र कियोस्क पर लंबित जन आधार कार्डो का वितरण कार्य करने के संबंध में दिये निर्देश
करौली, 5 फरवरी। जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि राजस्थान जन आधार योजनान्तर्गत जन आधार कार्ड का वितरण फरवरी 2020 से ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से किया जा रहा है। जिले मंे 4 फरवरी तक 2158 जन आधार कार्ड ब्लॉक कार्यालयों से ई-मित्र कियोस्क को प्रेषित नही किये गये है एवं प्रेषित किये गये कार्डो मे से अब तक कुल 28232 कार्ड ई-मित्र द्वारा अवितरित है।
उन्होने इस संबंध में समस्त उपख्ंाड अधिकारी, समस्त विकास अधिकारी, आयुक्त नगर परिषद करौली, हिण्डौन, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका टोडाभीम सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ई-मित्र कियोस्कों पर लंबित जन आधार कार्डो का वितरण कार्य तुरन्त प्रभाव से करवाया जाये एवं ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी द्वारा प्रतिदिन सतत मॉनिटरिंग करवाई जावें। इस संबंध में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या का समाधान ब्लॉक पर प्रोग्रामर एवं जिला कार्यालय में एसीपी द्वारा किया जायेगा।