REET परीक्षा 25 अप्रैल को ही आयोजित करवाने की मांग
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष ने कहा, पिछले 2 साल से करीब 14 लाख बेरोजगार परीक्षा का कर रहे इंतजार, ऐसे में परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने से बेरोजगारों में व्याप्त हो सकती निराशा….
जयपुर।
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने रीट की परीक्षा का आयोजन 25 अप्रेल को ही करवाए जाने की मांग की है। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि पिछले कई दिनों से परीक्षा के आयोजन की तिथि बदले जाने की मांग की जा रही है। जैन समाज ने तिथि बदले जाने की मांग की है साथ ही विधानसभा में भी यह मुद्दा उठ चुका है, लेकिन पिछले 2 साल से करीब 14 लाख बेरोजगार परीक्षा का कर रहे इंतजार हैं, ऐसे में परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने से बेरोजगारों में निराशा व्याप्त हो सकती निराशा है। ऐसे में सरकार को परीक्षा की तिथि में बदलाव नहीं करना चाहिए।
गौरतलब है कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख नजदीक है। दरअसल 20 फरवरी के बाद परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया खत्म हो जाएंगी। वहीं परीक्षा का शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 19 फरवरी है, इसलिए जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं और अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं। वे फटाफट आवेदन कर दें, क्योंकि इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। बता दें कि परीक्षा का आयोजन कराने वाले राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने हाल ही में परीक्षा फॉर्म भरने के लिए लास्ट डेट को आगे बढ़ाया था।
बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बीएड और डीएलएड परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार 200 रुपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करके 19 फरवरी 2021 तक लेवल 1 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो 22 फरवरी से 25 फरवरी 2021 तक खुल जाएगी। उम्मीदवार इसके बाद आवेदन पत्र में जरूरी बदलाव कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल 2021 को किया जाएगा। वहीं कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों के लिए लेवल 1 की परीक्षा दोपहर 2.30 अपराह्न से पांच बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि कक्षा 6 से 8 के लिए स्तर 2 की परीक्षा इसी दिन सुबह 10 से 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।