आश्वाशन के बाद आमरण अनशन आठवें दिन समाप्त
वरिष्ठ अध्यापकों के तबादला नहीं करने के विरोध में 8 दिनों से जयपुर में आमरण अनशन पर थे शिक्षक हरपाल दादरवाल
रेसटा ने दिया 5100 रूपए का आर्थिक सहयोग तुड़वाया अनशन
सवाई माधोपुर शिक्षक संघ एलीमेंट्री सैकेण्डरी टीचर एसोसिएशन,रेसटा के प्रदेश मीडिया चेयरपर्सन कुमारधर्मी ने बताया कि राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग ने राज्य में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापकों से तबादले हेतू दो बार ऑनलाइन आवेदन लिए। लेकिन वरिष्ठ अध्यापक को छोड़कर सभी के सवर्ग के तबादले कर दिए एवं वरिष्ठ अध्यापको के तबादले केवल शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में किए गए जिससे राज्य के 199 विधानसभा में तबादले करवाने वाले वरिष्ठ अध्यापको के साथ सौतेला व्यवहार किया गया। इसलिए राज्य के सभी जिलों की तबादला सूची जारी करने की मांग को लेकर राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादरवाल 7 फरवरी से शहीद स्मारक जयपुर पर आमरण अनशन बैठे लेकिन तबीयत खराब होने के कारण पुलिस प्रशासन ने सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवा दिया। शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) ने इस आंदोलन को समर्थन दिया एवं रविवार को संघ से जुड़े सैकड़ों पदाधिकरी आमरण अनशन में जयपुर पहुंचे। शिक्षा मंत्री से फोन पर वार्ता होने तथा अन्य शिक्षक संगठन व सामाजिक संगठनों के आह्वान पर जल्दी ही सूची जारी करने के आश्वासन एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, शराबबंदी आंदोलनन की अध्यक्षा पूजा छाबड़ा,पीसीसी सचिव प्रशांत सहदेव शर्मा, राजस्थान एकीकृत कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह, रेसटा प्रदेश महामंत्री ऋषि पाकड़,प्रदेश मीडिया चेयरपर्सन कुमार धर्मी, प्रदेश सचिव मंशाराम खिजुरी, राजस्थान होमगार्ड एसोसिएशन झलकन सिंह राठौड़, मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष भरत बेनीवाल आशा सहयोगनी संघ अध्यक्ष कौशल्या ढाका सहित सैकड़ों शिक्षकों के आश्वासन के बाद ज्यूस पिलाकर अनशन तुड़वाया गया। रेसटा प्रदेश सचिव मंशाराम खिजुरी ने बताया कि आमरण अनशन पर बैठ हरपाल दादरवाल की तबीयत और ज्यादा नाजुक हो रही है उनका बीपी व शुगर लो के साथ लगातार उनको घबराहट की शिकायतें आ रही है उनके अनशन का आठवें दिन है लेकिन राज्य सरकार एवं विभाग की ओर से कोई भी नुमाइंदा उनकी सुध लेने नहीं आया दूसरी तरफ उनको 16 सीसी का नोटिस देने के साथ में विभागीय एपीओ करने की तैयारी भी चल रही है। सरकार एवं विभाग के इस तानाशाही रवैया के खिलाफ राजस्थान प्रदेश के 70 हजार वरिष्ठ अध्यापको में रोष व्याप्त है। शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेश महामंत्री ऋषि पाकड़ ने कहा कि सरकार विधानसभा सत्र के बाद वरिष्ठ अध्यापको की तबादला सूची जारी की जाएं एवं संघ शिक्षक हितों के लिए हमेशा तैयार है। आज शहीद स्मारक जयपुर धरना स्थल पर संघ के प्रदेश सचिव मंशाराम खिजुरी,प्रदेश महामंत्री ऋषि पाकड़,मीडिया चेयरपर्सन कुमार धर्मी,सवाईमाधोपुर जिलाध्यक्ष सुनिल बजोली,धौलपुर जिलाध्यक्ष अशोक कुमार, जिला मंत्री जालौर धर्मसिंह मीणा, अजयकुमार चितलवाना,अजय कुमार,राघवेंद्र सिंह,विमल चौधरी जनसेवक, एकीकृत महासंघ प्रदेश प्रवक्ता महावीर डाबर, प्रदेश उपाध्यक्ष सांवरमल यादव,प्रदेश महामंत्री महेश शर्मा, प्रदेश संरक्षक एम.एल.गुप्ता सहित सैकड़ों शिक्षक रहे शामिल।