Indian Railways : स्टेशन मास्टर के कमरे में घुसा कोबरा, दहशत में कुर्सी छोड़ टेबल पर चढ़े मास्टर

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”पूरी खबर यहाँ सुने”]
Indian Railways : रावंठारोड स्टेशन मास्टर के कमरे में घुसा कोबरा, दहशत में कुर्सी छोड़ टेबल पर चढ़े मास्टर
Kota Rail News : कोटा रामगंजमंडी रेल खंड स्थित रांवठारोड स्टेशन पर बुधवार को एक कोबरा स्टेशन मास्टर के कमरे में जा घुसा। सुबह करीब 5 बजे हुई इस घटना के चलते कोबरा सिग्नल पैनल पर चढ गया। यह नजारा देख दहशत में आए स्टेशन मास्टर अपनी जान बचाने के लिए एक टेबल पर जा चढ़े।
Indian Railways : स्टेशन मास्टर के कमरे में घुसा कोबरा, दहशत में कुर्सी छोड़ टेबल पर चढ़े मास्टर
इधर, कोबरा भी जल्द ही नहीं उठने के मुड में सिग्नल पैनल पर फन फेला कर बैठ गया।
अब नजारा ऐसा था इस तरफ सिग्नल पैनल पर कोबरा बैठा हुआ था और पीछे कुछ फीट की दूरी पर स्टेशन मास्टर टेबल पर चढे नजर आ रहे थे। कुछ देर तक यह नजारा यूं ही रहा। किसी कर्मचारी ने इस सीन को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। बाद में यह फोटो बहुत तेजी से वायरल हुआ। लोग आश्चर्य की निगाहों से इस फोटो को देखकर नजर आए।
पॉइंट्समैन ने पकड़ा कोबरा
पैनल पर कोबरा बैठे रहने तक ट्रेन संचालन प्रभावित रहा। हालांकि यह स्थिति बहुत ज्यादा देर नहीं रह सकी।
स्टेशन मास्टर के कमरे में घुसे कोबरा की बात जल्द स्टेशन पर फैल गई। सूचना मिलने पर एक पॉइंट्समैन स्टेशन मास्टर के कमरे में पहुंचा। पॉइंट्समैन से खतरा महसूस होने पर कोबरा ने जोर से फूंकार मारी। लेकिन पॉइंट्समैन बिना डरे सावधानीपूर्वक अपनी जान पर खेलते हुए कोबरा पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। कुछ देर की मशक्कत के बाद पोंड्समैन ने कोबरा को पकड़ ही लिया। कोबरा पकड़ में आने के बाद स्टेशन मास्टर सहित सभी ने राहत की सांस ली।
बाद में पॉइंट्समैन ने कोबरा को जंगल में छोड़ दिया।
कर्मचारियों ने बताया कि यह पॉइंट्समैन पहले भी कई बार जहरीले जीव जंतुओं को पकड़ चुका है।