Indian Railways : चंबल के पास खराब हुआ पॉइंट, राजधानी सहित कई ट्रेनें अटकीं

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”पूरी खबर यहाँ सुने”]

Indian Railways : चंबल के पास खराब हुआ पॉइंट, राजधानी सहित कई ट्रेनें अटकीं

Kota Rail News : चंबल नदी के पास रविवार को रेल पटरी का पॉइंट फेल हो गया। इसके चलते राजधानी सहित कई गाड़ियां अटकी रहीं। बाद में पॉइंट ठीक कर ट्रेनों को रवाना किया गया।
सूत्रों ने बताया कि सुबह चंबल केबिन पास एट पॉइंट ने अचानक काम करना बंद कर दिया। इसके चलते त्रिवेंद्रम-निजामुद्दीन राजधानी (12431) करीब एक घंटा कोटा स्टेशन पर ही खडी रही। इसके अलावा जबलपुर-अजमेर दयोदय (12181), मुंबई-अमृतसर स्वर्ण मंदिर मेल (12903), मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट (12955) कोटा-आगरा फोर्ट (05913) भी करीब आधे से पौन घंटा देरी से चलीं।
ठेका कर्मियों ने किया ठीक
सूत्रों ने बताया कि काफी प्रयास के बाद भी रेल कर्मचारियों से खराबी दूर नहीं हो सकी। बाद में मौके पर बुलाए गए ठेका कर्मचारियों द्वारा पॉइंट को ठीक किया जा सका।