SawaiMadhopur: करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय स्मार्ट
SawaiMadhopur: करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय स्मार्ट

SawaiMadhopur: करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय स्मार्ट

SawaiMadhopur: करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय स्मार्ट

सवाई माधोपुर । भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 26 फरवरी से 1 मार्च, 2024 तक चलाये जा रहे वित्तीय साक्षरता के विशेष सप्ताह के अन्तर्गत शुक्रवार को राजकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सवाईमाधोपुर में वित्तीय साक्षरता का एक शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में वित्तीय साक्षरता कीे थीम “करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय स्मार्ट” पर लगभग 50 से अधिक विद्यार्थियों एवं शिक्षको को विस्तार से भारतीय रिजर्व बैंक से पधारे जिला अधिकारी राजा राम बैरवा ने बैंकिंग स्ट्रक्चर, बजट आय-व्यय का संतुलन, बचत, निवेश के विभिन्न प्रकार, चक्रवृद्धि ब्याज का पॉवर, विभिन्न गतिविधियो हेतु ऋण योजनाऐं, उच्च शिक्षा ऋण, जनसुरक्षा की सूक्ष्म बीमा योजनाएं, पेंशन योजनाओं पर जानकारी दी।
जिला अग्रणी प्रबंधक परेश नाथ बनेर्जी ने डिजिटल बैंकिंग लेन देन, एटीएम, यूपीआई, इवालेट्स, ऑनलाईन बैंकिंग से जुड़ने एवं प्रोत्साहित करने हेतु प्रेरित किया। सायबर धोखाधड़ी से बचने के अनेक उपायों पर जागरूक किया एवं सदैव सावधान व सतर्क रहने की अपील की। सायबर क्राइम के विरुद्ध शिकायत के लिये हेल्पलाइन 1930 के बारे में भी बताया।
शिविर में सहायक अग्रिणी जिला प्रबंधक रानु चाँदना ने उक्त जानकारियां दी. वित्तीय साक्षरता सलाहकार मोजिराम मीना ने भी शिरकत की तथा भारतीय रिजर्व बैंक से पधारे जिला अधिकारी राजा राम बैरवा ने प्रश्नोतरी कर विजेताओं को पुरूस्कार भी प्रदान किए।