DGCA ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक 31 मार्च तक बढ़ाई
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के चलते अतंरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे बैन को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है. नागर विमानन महानिदेशालय ने ये जानकारी दी है. इससे पहले अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध की अवधि को बढ़ाकर 28 फरवरी 2021 किया गया था. कोरोना महामारी के चलते शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन पिछले साल 23 मार्च से निलंबित है.
नागर विमानन महानिदेशालय के मुताबिक भारत से जाने और भारत आने वाली निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाएं 31 मार्च, 2021 तक 23:59 मिनट तक निलंबित रहेंगी. हालांकि चुनिंदा मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अनुमति दी जा सकती है. बता दें कि पाबंदी मालवाहक उड़ानों और डीजीसीए की मंजूरी वाले उड़ानों पर लागू नहीं होगी.