मुख्य समाचार

मुख्य समाचार

■ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा–जन औषधि योजना से गरीबों को महंगे चिकित्सा खर्च से राहत मिली, शिलांग में 7500वां जनऔषधि केंद्र राष्ट्र को समर्पित किया

■ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा–सरकार जनऔषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाकर दस हज़ार करेगी

■ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल कोलकाता के ऐतिहासिक बिग्रेड परेड मैदान में चुनाव रैली को संबोधित किया, मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने सिलीगुडी में रैली की

■ संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू

■ भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने मेटियो पेलिकोन रैंकिंग सीरिज में दूसरा स्वर्ण पदक जीता, 53 किलोग्राम वर्ग में शीर्ष पर रहीं

■ सौजन्य: शिक्षा जगत न्यूज ग्रुप- रेवाड़ी

राष्ट्रीय

■ प्रधानमंत्री मंगलवार को श्रीमद् भगवतगीता के श्‍लोकों पर पांडुलिपि और इन पर टीका संहिता के 11 खंडों का लोकार्पण करेंगे

■ डॉक्‍टरों को गरीब लोगों की सहायता के लिए जेनेरिक दवाईयां लिखनी चाहिए–प्रकाश जावडेकर

■ विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और जालमे खलीलजाद ने कल टेलीफोन पर बातचीत की

■ दिल्‍ली मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्‍टर हर्षवर्धन को असाधारण सेवा करने के लिए सम्‍मानित किया

■ भारतीय तटरक्षक बल ने कल मिनिकॉय द्वीप के निकट श्रीलंका की तीन नौकाओं को प्रतिबंधित वस्‍तुओं सहित रोक लिया

अंतरराष्ट्रीय

■ भारत की वैक्‍सीन मैत्री पहल के अंतर्गत दो और देशों को कोविड-19 वैक्‍सीन प्राप्‍त हुई

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री ने इंजीनियर्स दिवस पर इंजीनियरों को बधाई दी

◼सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए “हरियाणा एजुकेशनल अपडेट” फेसबुक पेज ज्वाइन करें

■ आज अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है।

■ चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि भारत और चीन एक-दूसरे के मित्र और भागीदार हैं

■ बांग्‍लादेश मुजीबुर्रहमान के 1971 में 7 मार्च ही के दिन दिए ऐतिहासिक भाषण की 50वीं जयंती मना रहा है

खेल जगत

■ स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स फाइनल में पी.वी. सिंधु का मुकाबला स्पेन की कैरोलिना मारिन से

■ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कल आई.पी.एल. के 14वें सीजन की घोषणा की:आई.पी.एल. मुकाबले 9 अप्रैल से शुरू होकर 30 मई तक खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। आई.पी.एल. के सभी मुकाबले अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट का पहला मैच पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के के बीच चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में होगा। एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे। दोपहर के मैच तीन बजकर तीस मिनट से और दूसरा मैच शाम सात बजकर तीन मिनट से शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में पहली बार कोई भी टीम अपने शहर में मैच नहीं खेलेगी।

यह भी पढ़ें :   Aadhaar Card में नाम या पता बदलना आसान हुआ

राज्य समाचार

■ प्रधानमंत्री मंगलवार को भारत और बांग्‍लादेश के बीच मैत्री-सेतु का उद्घाटन करेंगे

■ मणिपुर में कल जनऔषधि दिवस मनाया गया

■ असम गण परिषद ने राज्‍य विधानसभा चुनाव के लिए आठ उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी की

■ उत्तर प्रदेश सरकार महिला शक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है

■ पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ने एलपीजी-रसोईगैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के खिलाफ महिलाओं की विरोध प्रदर्शन रैली की

 व्यापार जगत

 गाडियों में चालक के साथ वाली सीट के लिए एयरबैग की व्‍यवस्‍था अनिवार्य: सरकार ने अब गाडियों में चालक के साथ वाली सीट के लिए एयरबैग की व्‍यवस्‍था करना अनिवार्य कर दिया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है, अधिसूचना के अनुसार, इस वर्ष एक अप्रैल से तैयार किए जाने वाले नये मॉडलों में चालक के बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति के लिये भी एयर बैग की व्‍यवस्‍था करनी होगी। 31 अगस्‍त से मौजूदा मॉडलों में भी एयरबैग फिट करना होगा।
चालक के साथ वाली यात्री सीट पर एयरबैग न होने से दुर्घटना की स्थिति में जोखिम बढ़ जाता है। मंत्रालय की अधिसूचना सड़क सुरक्षा पर उच्‍चतम न्‍यायालय की समिति के सुझावों पर आधारित है।