कोरोना से लड़ने ट्विटर ने भारत को दी 15 मिलियन डॉलर की मदद

कोरोना से लड़ने ट्विटर ने भारत को दी 15 मिलियन डॉलर की मदद

देश में अभी भी कोरोना तेजी से फैल रहा है। सोमवार को देश में कोरोना वायरस के कुल 3.11 लाख से ज्यादा मामले सामने आए, जबकि रविवार को 3.66 लाख मामले सामने आए थे। इससे पहले तक देश में चार लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे। कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत की मदद के लिए दुनिया के कई देश और हस्तियां आगे आई हैं।

यह भी पढ़ें :   अहम फैसला! SC ने एक मनोरोगी के बयान पर दुष्कर्म के आरोपी की बरकरार रखा सजा

भारत की मदद के लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भी 15 मिलियन डॉलर यानी करीब 110 करोड़ रुपये का दान दिया है। ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट के साथ गूगल डॉक्स का भी लिंक शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि ये पैसे भारत को कैसे मिलेंगे।

गूगल डॉक्स के डाटाबेस के मुताबिक जैक डॉर्सी द्वारा दिए गए ये पैसे CARE, Aid India और Sewa Internationa USA को मिलेंगे। ये सभी गैर-लाभकारी संस्थाएं हैं। इन पैसों से ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर के अलावा वेंटीलेटर जैसी मशीनें खरीदी जाएंगी जिन्हें सरकारी असप्तालों और कोविड केयर सेंटर पर पहुंचाया जाएगा।

यह भी पढ़ें :   ‘रामायण’ में रावण का निधन, आज अंतिम संस्कार

बता दें कि सेवा इंटरनेशनल एक हिंदू आस्था आधारित, मानवीय, गैर-लाभकारी सेवा संगठन है। इस दान की राशि से सेवा इंटरनेशनल के `हेल्प इंडिया पीट कोविड -19` अभियान के तहत ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर्स, वेंटिलेटर, बायपैप (बाइलवेल पॉजिटिव एयरवे प्रेशर) मशीनों जैसे जीवन रक्षक उपकरणों की खरीदारी होगी।