नई दिल्ली । सोशल मीडिया पर विभिन्न धर्मों व उनके गुरुओं के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट डालने को लेकर दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक मामला दर्ज किया है। दरअसल कई अकाउंट से पिछले कुछ दिनों से इस तरह के भड़काऊ पोस्ट लोगों को व्हाट्सऐप सहित अन्य दूसरे माध्यमों से मिल रहे थे। मैसेज के वायरल होने के संबंध में पुलिस में साउथ एक्सटेंशन निवासी मंजीत सिंह चुग ने एफआई दर्ज कराई है। साइबर सेल मामले की जांच में जुटी है। कोटला मुबारकपुर में खाद्य सामग्री की दुकान चलाने वाले मनजीत सिंह चुग के अनुसार, उनके मोबाइल पर गत छह जून को पहली बार कुछ भड़काऊ धार्मिक मैसेज आए तो उन्हें लगा कि इस तरह के पोस्ट से समाज में तनाव फैल सकता है। दरअसल तीन धर्मों व उनके गुरुओं को लेकर कई उटपटांग मैसेज ग्रुपों चल रहे थे। इसके बाद इन्होंने इंटरनेट पर सर्च किया तो इस तरह के मैसेज वाले कुछ सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में इन्हें पता चला। मंजीत ने इन भडकाऊ मैसेज के स्क्रीन शॉट लिए और उन्होंने सात जून को सौ नंबर पर पीसीआर कॉल कर दी। कॉल करने पर स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची और उनसे जानकारी जुटाने के बाद उसने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे साइबर सेल से जांच कराने का निर्णय लिया। इसके बाद इस बारे में साइबर सेल को सूचित किया गया। शिकायत मिलने पर साइबर सेल ने कुछ जानकारी जुटाई और जांच में जुट गई, लेकिन तीन-चार दिन बीत जाने के बाद भी मामला दर्ज नहीं किया गया तो इन्होंने दो बारा से पीसीआर कॉल की तो साइबर सेल ने गत 15 जून को इनसे यह कहा कि कुछ जांच-पड़ताल चल रही है और इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। साथ ही इनहें एफआईआर की कॉपी भी दे दी गई। उधर मामले की जांच में जुटी साबर सेल यह पता लगाने में जुटी है कि आखिरकार इस मैसेज को जिन सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया गया, उसे कौन चलाता है। उसकी मंशा क्या थी इस तरह के भड़काऊ पोस्ट करने की। इसके लिए पुलिस ने सोशल मीडिया से अकाउंट से जुडी कुछ जानकारी मांगी है। पुलिस ने इसके लिए विभिन्न सोशल मीडिया के भारतीय प्रतिनिधियों से संपर्क किया है। साइबर सेल का कहना है कि जांच अभी प्रारंभिक स्तर पर है। जांच पूरी होने के बाद ही इस बारे में कोई जानकारी मुहैया कराई जाएगी।
क्या कहते हैं साइबर अपराध के आंकड़े वर्ष-2020, 31 दिसम्बर तककुल शिकायतें—37,280 वर्ष-2019, 31 दिसम्बर तक कुल शिकायतें—-23,300सोशल मीडिया से जुड़ी शिकायतें वर्ष- 2019 ————-वर्ष-2020कुल शिकायतें—5,592—8945