राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्टूडेंट्स के लिए मार्क्स का फॉर्मूला तैयार कर मंगलवार को भेज दिया है शिक्षा मंत्री के पास। पिछली दो कक्षाओं के मार्क्स के आधार पर 10वीं और 12वीं के दिए जाएंगे मार्क्स। अगर कोई स्टूडेंट मार्क्स से संतुष्ट नहीं होता है तो राज्य का शिक्षा विभाग स्टूडेंट्स का एग्जाम भी लेगा और कॉपी चेक होने पर देगा मार्कशीट। प्राइवेट फार्म भरने वाले किसी भी स्टूडेंट को नहीं किया जाएगा प्रमोट बल्कि उसे देना ही होगा एग्जाम। अभी अंतिम घोषणा करेगी सरकार। परीक्षा अगस्त के दूसरे या तीसरे सप्ताह में हो सकती है आयोजित। 12वीं के स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल एग्जाम देना होगा। खासकर विज्ञान के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन प्रैक्टिकल देना होगा। अंतिम निर्णय के बाद एक दो दिन में सार्वजनिक कर दिया जाएगा फॉर्मूला।