मां ने डांटा तो शिमला से कोटा पहुंची किशोरी, आरपीएफ ने किया चाइल्डलाइन हवाले
कोटा। मां की डांट से नाराज एक किशोरी बुधवार को शिमला से भागकर कोटा पहुंच गई। सूचना पर आरपीएफ ने किशोरी को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया।
आरपीएफ ने बताया कि 15 वर्षीय यह किशोरी निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस कोटा पहुंची थी। यहां पर यह किशोरी आरक्षण कार्यालय पहुंच गई। टिकट काउंटर के पास डरी सहमी खड़ा देखकर कर्मचारियों ने किशोरी से पूछताछ शुरू कर दी। किशोरी के संतुष्टि पूर्ण उत्तर नहीं देने पर कर्मचारियों ने मामले की सूचना आरपीएफ को दे दी। सूचना पर मौके पर पहुंची आरपीएफ ने विश्वास में लेकर किशोरी से पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि मां की डांट से नाराज होकर वह शिमला से भाग आई है। किशोरी के पास कोई टिकट नहीं था। बाद में आरपीएफ ने मोबाइल नंबर लेकर मामले की सूचना किशोरी के परिजनों को दी। परिजनों के कोटा पहुंचने ताकि अपने किशोरी को चाइल्डलाइन के हवाले कर दिया।