प्रधानमंत्री 3 अगस्त को गुजरात में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 03 अगस्त, 2021 को दोपहर 12.30 बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। 
इस योजना के बारे में और जागरुकता पैदा करने के लिए राज्य में एक जन भागीदारी कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के बारे में
पीएमजीकेएवाई एक खाद्य सुरक्षा कल्याण योजना है। इसकी परिकल्पना प्रधानमंत्री द्वारा कोविड-19 के आर्थिक प्रभाव को कम करने और मदद पहुंचाने के लिए की गई थी। पीएमजीकेएवाई योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त खाद्यान्न दिया जाता है।
इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे।
एसजी/एएम/एएस