निजीकरण के विरोध में सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के कर्मचारी हड़ताल पर

निजीकरण के विरोध में सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के कर्मचारी हड़ताल पर

सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों के कर्मचारी आज सरकारी बीमा कंपनियों के निजीकरण के विरोध में एक दिन की देशव्यापी हड़ताल पर रहे. पीएसजीआई कंपनियों के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे की सोमवार को बैठक हुई और इन कंपनियों के निजीकरण के सरकार के फैसले का विरोध करने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें :   राजस्थान कर्मचारी चयन बार्ड कनिष्ठ अभियंता यात्रिकी, विद्युत, डिग्रीधारक एवं डिप्लोमाधारक का परिणाम घोषित

अखिल भारतीय सामान्य बीमा कर्मचारी संघ के महासचिव के गोविंदन ने कहा कि यूनियनों ने लोकसभा में साधारण बीमा कारोबार (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक, 2021 को पारित किए जाने के खिलाफ एक दिन की हड़ताल का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पीएसजीआई की सभी 4 कंपनियों के कर्मचारी दिन भर की हड़ताल में हिस्सा ले रहे हैं.