हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 61.34 करोड़ रुपये का कर – पूर्व लाभ अर्जित किया

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) के बोर्ड ने आज कोलकाता में आयोजित अपनी बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के वित्तीय परिणामों का अनुमोदन कर दिया। कंपनी ने पिछले वर्ष की पहली तिमाही में अर्जित किए गए 24.79 करोड़ रुपये के कर- पूर्व लाभ की तुलना में इस वर्ष की पहली तिमाही के दौरान 147 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 61.34 करोड़ रुपये का कर – पूर्व लाभ अर्जित किया है।
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) खान मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र का एक उपक्रम है। नवंबर 1967 में निगमित, एचसीएल पांच विनिर्माण इकाइयों के साथ एक ‘मिनीरत्न-श्रेणी I’ कंपनी है। इसे परिष्कृत तांबे के खनन, सज्जीकरण (बेनेफिसिएशन), प्रगलन (स्मेल्टिंग), शोधन (रिफाइनिंग) और ढलाई (कास्टिंग) की सुविधाओं से लैस देश की एकमात्र वर्टिकली इंटीग्रेटेड कंपनी होने का गौरव प्राप्त है। 
***
एमजी/एएम/आर/एसएस