RSS आरक्षण का पुरजोर समर्थक, समाज में असमानता रहने तक जारी रहना चाहिए : होसबाले…

RSS आरक्षण का पुरजोर समर्थक, समाज में असमानता रहने तक जारी रहना चाहिए : होसबाले…

नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के आरक्षण का ‘पुरजोर समर्थक’ होने की बात करते हुए संगठन के सह-सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने मंगलवार को कहा कि यह सकारात्मक कार्रवाई का जरिया है और जब तक समाज का एक खास वर्ग ‘असमानता’ का अनुभव करता है, तब तक इसे जारी रखा जाना चाहिए.

भारत के इतिहास के दलितों के इतिहास के बगैर ‘अधूरा’ होने का उल्लेख करते हुए होसबाले ने कहा कि वे सामाजिक परिवर्तन में अग्रणी रहे हैं. ‘मेकर्स ऑफ मॉर्डन दलित हिस्ट्री’ शीर्षक वाली एक पुस्तक के विमोचन के लिये इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही.

यह भी पढ़ें :   प्रदेशभर में रविवार को वीकेंड कर्फ्यू, नगरीय क्षेत्रों में 12वीं तक के शिक्षण संस्थान तत्काल बंद, नगरीय क्षेत्रों में विवाह एवं अन्य समारोह में 50 व्यक्ति अनुमत होंगे, लोहड़ी एवं मकर संक्रांति घर पर ही मनाने की अपील

होसबाले ने कहा, ‘भारत का इतिहास दलितों के इतिहास से अलग नहीं है. उनके इतिहास के बिना, भारत का इतिहास अधूरा है.’

आरक्षण की बात करते हुए होसबाले ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह और उनका संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ‘आरक्षण का पुरजोर समर्थक है.’ उन्होंने कहा, ‘सामाजिक सौहार्द और सामाजिक न्याय हमारे लिए राजनीतिक रणनीतियां नहीं हैं और ये दोनों हमारे लिए आस्था की वस्तु हैं.’..

यह भी पढ़ें :   रसोई गैस LPG ग्राहकों के लिए खुशखबरी- अब कहीं से भी भरवा सकेंगे सिलेंडर, आ गया नया तरीका

भारत के लिए आरक्षण को एक ‘ऐतिहासिक जरूरत’ बताते हुए होसबाले ने कहा, ‘यह तब तक जारी रहना चाहिए, जब तक समाज के एक वर्ग विशेष द्वारा असमानता का अनुभव किया जा रहा है.’ आरक्षण को ‘सकारात्मक कार्रवाई’ का साधन बताते हुए होसबाले ने कहा कि आरक्षण और समन्वय (समाज के सभी वर्गों के बीच) साथ-साथ चलना चाहिए.