देश में सांसदों-विधायकों के खिलाफ 4,859 आपराधिक मामले पेंडिंग
सांसदों और विधायकों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एक रिपोर्ट में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल रिपोर्ट में बताया गया है कि देश भर की अदालतों में सांसदों और विधायकों के खिलाफ करीब 5 हजार मामले अभी भी पेंडिंग हैं. ये संख्या दिसंबर 2018 के बाद से 17% बढ़ गई है.
एमिकस क्यूरी और सीनियर वकील विजय हंसारिया ने सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल की है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सांसदों और विधायकों के खिलाफ पेंडिंग आपराधिक मामलों में 2 साल से भी कम समय में 17% की बढ़ोतरी हुई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2018 तक सांसदों और विधायकों के खिलाफ अदालतों में 4,122 आपराधिक मामले पेंडिंग थे, जिनकी संख्या सितंबर 2022 तक बढ़कर 4,859 हो गई है. इस रिपोर्ट से ये भी पता चलता है कि 2 साल में चुने गए कई सांसदों और विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.